ये बहनें नहीं बनेंगी लाड़ली: योजना से कटे 2 लाख महिलाओं के नाम, कहीं आपका नाम भी तो नहीं शामिल, ये हो सकती है वजह

Ladli Behna Yojana: ये बहनें नहीं बनेंगी लाड़ली: लाड़ली बहना योजना से कटे प्रदेश की 2 लाख महिलाओं के नाम, सामने आई ये वजह, कहीं आप पर भी तो

Ladli-Behna-Yojana

Ladli-Behna-Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में विधानसभा में बीजेपी (BJP) के लिए मास्टर कार्ड रही लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ी खबर है। ताजा अपडेट (Ladli Behna Latest News) के अनुसार प्रदेश की 2 लाख बहनें ऐसी हैं जिन्हें लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

दरअसल सीएम लाड़ली बहना योजना के पोर्टल  (MP Info) पर जो जानकारी अपडेट (Ladli Behna Yojana Update in Hindi) की गई है उसके अनुसार कुल आपत्तियों की संख्या 2 लाख 18 हजार 858 बताई गई हैं।

ये महिलाएं नहीं बन पाएंगी लाड़ली

आपको बता दें एमपी इनफो पर कुल प्राप्त आवेदन, कुल प्राप्त आपत्तियां बताए गए हैं। जिनमें लाड़ली बहना योजना की कुल आवेदक 1 करोड़ 31 लाख 35 हजार 985 कुल आवेदन आए है। जिसमें से कुल आपत्तियां 2 लाख 18 हजार 858 हैं।

[caption id="attachment_660596" align="alignnone" width="443"]ladli behna yojana update ladli behna yojana update[/caption]

ये हो सकती है योजना का लाभ न मिलने की वजह

लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana)की किस्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से जारी की जाती है। ऐसे में यदि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है या आपने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो भी आपको मिलने वाली किस्त अटक सकती है। ऐसे में आपको इन सब चीजों को पूरा करना होगा तभी आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त की राशि ट्रांसफर हो सकेगी।

Anant Chaturdashi Panchak: अनंत चतुर्दशी पर पंचक का योग, कब तक कर पाएंगे मूर्ति विसर्जन

लाड़ली बहना योजना कब से शुरू हुई

आपको बता दें मध्यप्रदेश शासन द्वारा बीते साल 28 जनवरी को पूरे मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुरू मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने की घोषणा की गई।

जिसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 1000 रूपए डालने की बात कही गई। इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 कर दिया गया है। ये योजना महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वाबलंबी बनाने की ओर कदम हैं।

यह भी पढ़ें:  Shardiya Navratri 2024: इस बार की शारदीय नवरात्रि होंगीं बेहद खास, अष्टमी-नवमीं तिथि एक साथ, दो दिन के लिए आएगी पंचमीं

लाड़ली बहना का पैसा पाने के लिए ये डॉक्यूमेंट जरूरी

अगर आप भी उन लाड़ली बहनों में शामिल हैं, जिन्हें अपना पैसा अकाउंट में चैक करना है या जिनका पैसा नहीं आया है तो आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Aadhar Card Update: अगर आपने अब तक आधार कार्ड नहीं कराया अपडेट, तो पढ़ लें ये खबर, चार दिन बाद होगा ये

लाड़ली बहना योजना सर्टिफिकेट

बैंक पासबुक (Pass Book)

आधार कार्ड (Adhar Card)

ईमेल आईडी (Emai ID)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

यह भी पढ़ें:  

Surya Gochar in Kanya: अनंत चतुर्दशी पर सूर्य करेंगे कन्या में प्रवेश, इन तीन जातकों के लिए एक महीना कष्टकारी

Anant Chaturdashi: गणेश विसर्जन के मुहूर्त को लेकर न हों कंफ्यूज, भद्रा काल का नहीं होगा असर, जानें क्या कहता है शास्त्र

Weekly Horoscope 2024: 16-22 सितंबर का समय इनके लिए है खास, मंगल-सूर्य-शुक्र और वक्री शनि चमकाएंगे इनकी किस्मत

लाड़ली बहनें ध्यान दें: योजना का पैसा न ​आने पर कैसे करें शिकायत, ताकि तुरंत हो निपटारा, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article