Ladli Behna Yojana: करोड़ों लाड़ली बहनों का इंतजार होगा खत्म, खातों में इस दिन आएंगे ₹1250.!
मध्यप्रदेश की महिलाओं को ‘लाड़ली बहना योजना’ की 24वीं किस्त का बड़ी बेसब्री से इंतजार है…. विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई इस योजना की इस महीने की किश्त अब तक महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है… आमतौर पर योजना की राशि महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनो के खाते में ट्रांसफर की जाती है लेकिन पिछली बार योजना की 23वीं किस्त 16 अप्रैल तक बहनों के खाते में ट्रांसफर की गई थी…हालांकि कई बार त्यौहारों और विशेष अवसर पर योजना के पैसे तय समय से पहले या बाद में भेज दिए जाते हैं… अब अगली किस्त को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है… मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 मई को योजना की राशि जारी करेंगे.. दरअसल इस दिन सीधी के मंझौली में लाड़ली बहना योजना का राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा.. यहीं योजना की 24वीं किस्त के 1250 रुपए पात्र महिलाओं के खातों में भेजे जाएंगे.. इस दौरान सीएम मोहन लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे…. आपको बता दें कि, अप्रैल में कैबिनेट बैठक के दौरान मोहन सरकार ने फैसला किया था कि अबस से वो हर महीने 15 तारीख के आसपास बहनों के खातों में राशि भेजेंगे.. इसी दिन 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की भी राशि जारी की जाएगी… आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना के लिए हर महीने सरकार को करीब 1500 करोड़ से ज्यादा रूपए की जरूरत होती है और मध्य प्रदेश सरकार को 2025-26 के केंद्रीय बजट के हिस्से के 1.11 लाख करोड़ रुपये मिलने का इंतजार है..