Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए! MP के सीएम रहे नेता ने किया ये बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को अभी तक 1250 रुपए हर महीने मिल रहे थे. अब यह राशि 3000 करने की कवायद शुरु हो गई है.

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपए! MP के सीएम रहे नेता ने किया ये बड़ा ऐलान

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले लाड़ली बहना योजना शुरू की थी.  इस योजना का लाभ प्रदेश की करोड़ों महिलाओं को मिलता है.

योजना की शुरू करने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा था कि इस योजना में महिलाओं का हर महीन दी जाने वाली राशि 3000 हजार तक बढ़ाई जाएगी.

बता दें 4 मई को ही महिलाओं के खाते में योजना की 12वीं किस्त की राशि ट्रांसफर की थी. अब इस राशि को बढ़ाने को लेकर एकबार फिर कवायद शुरु हो गई है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज इसको लेकर बढ़ी बात कही. 

अभी 1250 रुपए हर महीने भेजती है सरकार

एमपी में 5 मार्च 2023 को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने Ladli Behna Yojana शुरू की थी. तब इस योजना के तहत सरकार प्रदेश (MP Govt) में हर महिला के खाते में 1000 रुपए देती थी. इसके बाद राशि बड़ाकर 1250 की गई थी.

पूर्व सीएम ने चुनाव के कुछ महीने पहले कहा था कि राशि को 3000 रुपए तक बढ़ाया जाएगा. चुनाव जीतने के बाद से ही मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों के खाते में हर महीने 1250 भेज रही है. 

पूर्व सीएम ने राशि 3000 तक बढ़ाने की बात कही

पूर्व सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) आज फिर एक बार योजना को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे. पूर्व सीएम ने यह बात पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उ

न्होंने कहा कि मैं एमपी का 4 बार सीएम रहा. मैं हर कार्यक्रम की शुरुआत बेटी की पूजा करके करता हूं. क्योंकि, बेटियां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती हैं. हमारी सरकार बेटियों की शादी कराएती है.

यह भी पढ़ें: CBSE Board Result: MP के इन छात्रों ने किया टॉप, 10th में छिंदवाड़ा की अंशिका के 99%,12th में इंदौर के संतोष के 97% अंक

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 32 लाख बहनों के खातों में अभी हम 1250 रुपए हर महीने डाल रहे हैं. इसे बढ़ाते हुए तीन हजार रुपए महीना तक ले जाने वाले हैं। लगातार उस राशि को बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article