इंदौर। Ladli Behna Yojana second installment: मध्य प्रदेश के इंदौर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त बहनों के खाते में डाली गई। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने एक और बड़ी घोषणा की। कहा कि 12वीं क्लास में 70% अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को जुलाई माह में लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा
इंदौर में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन के साथ की गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के आगे शीश झुकाकर आशीर्वाद मांगा। इस दौरान मुख्यमंत्री को बहनों ने 101 फीट की राखी भी भेंट की। सीएम ने लाड़ली बहना सेना के लिए सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाने की शपथ दिलाई। लाड़ली बहना सेना के लिए संकल्प दिलाते हुए सीएम ने कहा कि यह केवल कागज के एक टुकड़े पर लिखी हुई शपथ नहीं है, हमारा संकल्प है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें शामिल हुईं। सीएम ने संवाद करते हुए लाड़ली बहना सेना से मुलाकात की और सिंगल क्लिक के जरिए लाडली बहनों के खाते में 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि ट्रांसफर की।
बहनों के सम्मान, स्वाभिमान का दिन
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 10 तारीख का दिन मध्यप्रदेश के इतिहास में अमर हो गया है। 10 तारीख यानी बहनों के सम्मान, स्वाभिमान और स्वावलंबन का दिन। मेरी बहनों, आपने अपने भाई पर जो स्नेह, आत्मीयता और प्रेम की वर्षा की है, उसके लिए मैं शीश झुकाकर आपको प्रणाम करता हूं।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हर महीने की यह 10 तारीख आपके जीवन को नई आशा, नव आनंद और खुशियों से परिपूर्ण बनाएगी। तुमने मुझे भाई कहा है; मेरा यह वादा है कि तुम्हारे सभी दुःख दूर कर तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान लाऊंगा।
इस ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन’ के पहले सीएम के इंदौर पहुंचने पर रोड शो का आयोजन किया गया। इस दौरान शहरवासियों के साथ ही लाड़ली बहनों ने सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने सभी का अभिवादन स्वीकार कर उन पर पुष्पवर्षा की।
यह भी पढ़ें-
krishi drone: इफको से आयोटेकवर्ल्ड को मिला 500 कृषि-ड्रोन का ऑर्डर, किसानों को होगा फायदा
Reliance Share Price: रिलायंस के शेयरों में आया उछाल, पहुँचा 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर
Archery: पार्थ सालुंखे ने गोल्ड जीत रचा इतिहास, कुल इतने मेडल के साथ दूसरे स्थान पर रही टीम इंडिया
Sawan Somwar 2023: श्रद्धालुओं ने पदयात्रा कर भोरमदेव मंदिर में पंचमुखी बुढ़ामहादेव का किया जलाभिषेक
CM Ladli Behna Scheme Amount, ladli behna scheme, Ladli Behna Scheme Amount, Ladli Behna Yojana second installment, CM Ladli Behna Scheme 2nd installment, Ladli Behna Scheme 2nd installment, CM Ladli Behna yojna doosri kist, Ladli Behna yojna kist,