Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त का इंतजार लाखों महिलाओं को है। हर महीने की 10 तारीख या इससे पहले मिलने वाली किस्त अब तक लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर नहीं हुई है। बहनों को योजना की किस्त का बेसब्री का इंतजार है।
कब जारी होगी लाड़ली बहना योजना की किस्त?
अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तारीख से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी से राज्य में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ होगा। उसी दिन मैं शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील से लाड़ली बहना योजना की राशि ट्रांसफर करूंगा।
1.63 लाख महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
इस बार लाड़ली बहना योजना से 1.63 लाख महिलाएं बाहर होने जा रही हैं। इन लाभार्थियों की उम्र 60 साल से अधिक हो गई है। योजना की पात्रता के अनुसार, लाभार्थी महिलाओं की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु 60 साल होनी चाहिए।
ऐसे में महिला और बाल विकास विभाग ने इन्हें अपात्र घोषित कर दिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि लाभार्थी महिलाओं के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाएगी।
अब तक 19 किश्त ट्रांसफर हुई
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले मई 2023 में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। अब तक सरकार 19 किश्तें ट्रांसफर कर चुकी है। जून 2023 को 1.29 करोड़ महिलाओं को पहली किश्त का लाभ मिला था।
तीन हजार प्रतिमाह का वादा
इस महीने महिलाओं के खाते में 1250 रुपये आएंगे। इससे पहले 11 दिसंबर 2024 को 1.28 लाभार्थियों के अकाउंट में सरकार ने 1572 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे। चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि लाड़ली बहना योजना के पैसे बढ़ाकर तीन हजार रुपये किए जाएंगे। हालांकि यह वादा पूरा नहीं हुआ है।
लाड़ली बहना योजना की पात्रता
- योजना में आवेदन करने के लिए महिला का जन्म 1 जनवरी 1963 के बाद और 1 जनवरी 2000 से पहले होना चाहिए।
- महिला का मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक इनकम 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
- महिला या उनके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए।
- परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- महिला पहले से किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ ले रही है, तो उसे भी लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें-