लाड़ली बहनों की चमकेगी किस्मत: अब मिलने वाले हैं 5 हजार रुपए, जानें किसने की घोषणा

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों की चमकेगी किस्मत, अब हर महीने मिलेने वाले हैं 5 हजार रुपए, जानें किसने की घोषणा

Ladli-Behna-Yojana

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहीं 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं की किस्मत चमकने वाली है। अब लाड़ली बहनों को हर महीने 5000 रुपए मिलने वाले हैं। आपको बता दें कि योजना की राशि बढ़ाने को लेकर प्रेदश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ी घोषणा की है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1833385099456299137

राशि बढ़ाने को लेकर CM ने की ये बड़ी घोषणा

बता दें कि अभी लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खातों में हर महीने 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। हालांकि इस राशि को बढ़ाने को लेकर कई बार कवायद कई तेज हुई, लेकिन राशि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई।

8 सितंबर को बीना में हुए कार्यक्रम में सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विरोधियों द्वारा लाड़ली बहना योजना को बंद करने की बात कर की जा रही है, लेकिन ये बंद नहीं की जाएगी, बल्कि योजना की राशि बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि जरूरत पढ़ने पर योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि 2 से लेकर 5 हजार रुपए तक करेंगे।

योजना की 16वीं किस्त खातों में डाली

इसके बाद सीएम ने योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं के खाते में 16वीं किस्त सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार मुझसे महिलाओं की बेहतरी के लिए जितना हो सकेगा, वो मैं सब करूंगी। मुझे प्रदेश की लाड़लियों से उम्मीद है कि वे इस पैसे से अपने जीवन में बेहतरी के कई उदाहरण पेश करेंगी।

सीएम यादव ने कहा कि मैं प्रदेश की ऐसी कई बहनों को जानता हूं, जिन्होंने इस योजना की राशि से सिलाई मशीन खरीदी है, तो कुछ बहनों ने स्वतंत्र व्यवसाय शुरू किया है। इतना ही नहीं इससे उनकी आय में बढ़ोत्तरी हुई है। आज समय है कि प्रदेश की बहनों और उनके बच्चों के भविष्य के लिए हम जो भी कर सकें, करें।

ये खबर भी पढ़ें: राजधानी में अतिथियों का जमावड़ा: बाइक, कार, बस और ट्रेन में भर भरकर भोपाल पहुंच रहे अतिथि शिक्षक, सीएम हाउस का करेंगे घे

भोपाल में तेज बारिश: इन 7 जिलों में 8 इंच तक गिर सकता है पानी, पूरे MP में भारी बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article