Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में सीएम मोहन ने डाले पैसे, जल्दी ऐसे चेक करें आपको मिले या नहीं

Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन ने लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की योजना की 14वीं क़िस्त, जल्दी चेक करें आपको मिले या नहीं

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के खातों में सीएम मोहन ने डाले पैसे, जल्दी ऐसे चेक करें आपको मिले या नहीं

Ladli Behna Yojana: आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना का लाभ ले रहीं महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी है. प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के छिपरी में आयोजित कार्यक्रम में शुक्रवार को शाम करीब 5:30 बजे  लाड़ली बहना योजना की 14वीं किस्त जारी कर दी है. सीएम ने कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.29 करोड़ 1574 करोड़ से अधिक की राशि महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री रावतपुरा सरकार महाराज के उपस्थिति में मां शारदा पहाड़ी पर नवनिर्मित 61 फीट ऊंची सदाशिव प्रतिमा का लोकार्पण भी किया है. सीएम ने इस दौरान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 2024-25 की पहली क़िस्त भी जारी की है.

साथ ही प्रदेश की महिलाओं को गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के गैस कनेक्शन धारी उपभोक्ताओं और गैर पीएम उज्जवला योजना श्रेणी में लाड़ली बहना के हितग्राहियों के खाते में माह मार्च 2024 के लिए आनुदान राशि डाली है.

मई में शुरू हुई थी योजना 

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी. इस योजना में 21 से लेकर 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपय देने का फैसला लिया गया था. इस योजना की पहली क़िस्त 10 जून 2023 को जारी हुई थी.

लेकिन रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर  1250 कर दिया गया था.  1250 रुपए महीने के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं.

कैसे करें चेक 

सबसे पहले लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

होम पेज पर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” लिंक पर क्लिक करें.

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

इसमें आपको आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र ID एंटर करके कैप्चा कोड सबमिट करना होगा.

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. OTP का सत्यापन करें.

OTP सत्यापन करने के बाद आपको लाड़ली बहना योजना इंस्टॉलमेंट पेमेंट का स्टेटस (Ladli Behna Yojana Latest Update) देखने को मिल जाएगा.

ये महिलाएं हैं पात्र 

लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश (MP News) की रहने वाली महिलाएं ले सकेंगी. लाड़ली बहना योजना का लाभ 21 से 60 साल की उम्र वाली महिलाएं ही ले सकेंगी. साथ ही विवाहित, तलाकशुदा और विधवा महिलाएं ही लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 14th Installment) का लाभ ले सकती है.

ऐसी महिलाएं जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता है तो ऐसी महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं होंगी। महिला के परिवार की आय सालाना 2 लाख रुपए से कम होना चाहिए.

छिपरी का नाम बदलकर मातृधाम होगा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐलान किया कि छिपरी का नाम बदलकर मातृधाम किया जाएगा। मातृधाम को एक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। उद्योग धंधों को विकसित करने के लिए सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

गैस सिलेंडर रीफिल योजना के लिए भी राशि

सीएम मोहन ने 450 रुपए में गैस सिलेंडर रीफिल योजना के तहत प्रदेश की 24 लाख से ज्यादा बहनों के खातों में 41 करोड़ से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी की तारीफ की।

ये खबर भी पढ़ें: गुना में कलेक्टर पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया: लोगों से मिलने में परेशानी होने पर केंद्रीय मंत्री ने जताई नाराजगी

किसानों को भी राशि

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत सीएम ने 81 लाख से ज्यादा किसानों को 1630 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि ट्रांसफर की।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article