Ladli Bahna Yojana : सीएम शिवराज को लाड़ली बहनों ने कुछ इस तरह दिया धन्यवाद

Ladli Bahna Yojana : सीएम शिवराज को लाड़ली बहनों ने कुछ इस तरह दिया धन्यवाद

Ladli Bahna Yojana : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ कार्यक्रम में पहुंचे। सीएम शिवराज ने मंत्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के महाकुंभ कार्यक्रम का कन्या पूजन, बहनों का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि हम एक ही मंजिल के राही हैं। हमारे लिए यह एक ऐसा पथ है जो मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के नए आसमान में ले जा रहा है। वो पथ जो जनता के कल्याण के लिए है। मैं और आप दो नहीं, एक ही हैं। जन अभियान परिषद ने अद्भुत काम किया है। ये स्वयंसेवी संगठनों, समाजसेवियों और छोटी-बड़ी संस्थाओं का एक ऐसा महासंगठन बन गया है, जिसने सेवा करने वालों को एक ही प्लेटफॉर्म पर खड़ा कर दिया। ये संगठन वटवृक्ष बन गया है और सबको छाया दे रहा है।

विश्वास को टूटने नहीं दूंगा—सीएम शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि ‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई’ अपने लिए तो सब जीते हैं। कीट-पतंगे, पशु-पक्षी भी जीते हैं, लेकिन जीता वही है जो देश, समाज के लिए जीता है, जो दूसरों के लिए जीता है। दूसरों के लिए जीने वाला संगठन है जन अभियान परिषद मेरी बहनों ने आज भाई की कलाई पर राखियां बांधी हैं। ये केवल धागा नहीं, भाई-बहन के बीच स्नेह और प्रेम का बंधन है। आज पूरे प्रदेश की बहनों को वचन देता हूं कि आपने जो भाई पर विश्वास किया है। जान भले चली जाए, इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password