25 मार्च से आरंभ हो रहे लाड़ली बहना योजना आवेदन शिविर - सारिका घारू

25 मार्च से आरंभ हो रहे लाड़ली बहना योजना आवेदन शिविर - सारिका घारू Ladli Bahna Yojana application camp starting from March 25 Sarika Gharu vkj

25 मार्च से आरंभ हो रहे लाड़ली बहना योजना आवेदन शिविर - सारिका घारू

Ladli Bahna Yojana : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में सशक्त होंगी सभी बहना, मिलेगा एक हजार रूपया महीने सुपोषित होंगी सभी बहना गीत के साथ नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका घारू इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की मदद के लिये जागरूकता गतिविधिया कर रही हैं।

publive-image

सारिका ने बताया कि इस योजना में आबादी के लगभग पचास प्रतिशत में से अधिकांश वे महिलाएं पात्रता रखती हैं जिनकी पहुंच आधुनिक सुविधाओं तक नहीं हैं। वे इस योजना के लिये समग्र आई को ईकेवाईसी द्वारा आधार से लिंक कराने हेतु सही माध्यम का चुनाव करें, और व्यर्थ परेशान न हों , साथ ही किसी आर्थिक नुकसान में न आयें इसके लिये जानकारी दे रही हैं।

publive-image

सारिका ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने हेतु समग्र आईडी को ईकेवाईसी द्वारा आधार से लिंक कराना जरूरी है। इसके लिये लोकसेवा केंद्र, एमपी ऑनलाईन कियोस्क, कॉमन संिर्वस सेंटर या स्वंय के द्वारा समग्र पोर्टल से किया जा सकता है। यह कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। आधार में दर्ज आपका नाम, जन्मतिथि और लिंग का समग्र आई डी से मिलान होने पर आपका आधार ईकेवाईसी हो जायेगा।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article