Ladli Bahan Yojana Last Date 2023 : ये है लाडली बहना योजना की अंतिम तारीख,ये सभी डॉक्यूमेंट लाएं अपने साथ

30 अप्रैल तक फॉर्म भरे (ladli bahan yojana last date 2023  )जाएंगे।

Ladli Bahan Yojana Last Date 2023 : ये है लाडली बहना योजना की अंतिम तारीख,ये सभी डॉक्यूमेंट लाएं अपने साथ

भोपाल. भोपाल में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पंजीयन की शुरुआत हूई। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने 25 मार्च की दोपहर में नरेला विधानसभा में खुद महिलाओं के पंजीयन फॉर्म भरे । मंत्री सारंग ने पंजीयन शिविर पर पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया मंत्री सारंग ने सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के फार्म भरे मंत्री सारंग को फॉर्म भरता देख महिलाओं में उत्साह दिखा। मंत्री सारंग ने कहा कि लाडली बहना योजना सीएम शिवराज की महिलाओं को बड़ी सौगात. दी है।

30 अप्रैल तक फॉर्म भरे (ladli bahan yojana last date 2023  )जाएंगे। हालाकि सीएम शिवराज ने इसके पहले कई कार्यक्रमों में अपने बयान में कह चुके है कि अगर जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की तारीख को आगे बढ़ाया जा सकता है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ जून माह में मिलने लगेगा। महिलाओं के खाते में 1 हज़ार रूपए इसी माह में जमा होंगे.।

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 25 मार्च से प्रदेश में मातृ शक्ति की सेवा का महायज्ञ आरंभ हो रहा है। महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 25 मार्च से आवेदन प्राप्त करना आरंभ किया जाएगा। यह साधारण कार्य नहींए अपितु महिलाओं की जिंदगी बदलने का मिशन है। सभी जन.प्रतिनिधि और अधिकारी.कर्मचारी योजना के क्रियान्वयन से मिशन मोड में अंतर्रात्मा से जुड़ें। योजना लागू करने की सफलता इसी में है कि हम बिना परेशानी और कठिनाई के महिलाओं के आवेदन प्राप्त करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम और वार्ड में संवेदनशीलता के साथ आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की जाए। जिला स्तर पर अग्रिम रूप से विस्तृत और माइक्रो प्लानिंग कर गतिविधियां क्रियान्वित की जाएं। गांव और वार्ड में लगने वाले शिविरों की जानकारी का व्यापक प्रचार.प्रसार किया जाए।

ई.केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के विरूद्ध एफआईआर कर कड़ी कार्यवाही करें

मुख्यमंत्री  ने कहा कि ई.केवाईसी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराई जा रही है। यदि कोई भी व्यक्ति ई.केवाईसी करने के लिए पैसा माँगता है तो उसके विरूद्ध तत्काल एफआईआर कर कड़ी कार्यवाई की जाए। ई.केवाईसी के लिए बनाए गए केन्द्रों पर यह स्पष्ट लिखा जाए कि ई.केवाईसी निरूशुल्क होगा। इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं हैए ई.केवाईसी करने का पैसा राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गाँव या वार्डों में नेटवर्क की समस्या के कारण ई.केवाईसी करने में कठिनाई होए वहाँ की बहनों को जिला प्रशासन द्वारा वाहन की व्यवस्था कर अन्य केन्द्रों पर ले जाकर ई.केवाईसी कराया जाए। योजना में शत.प्रतिशत आवेदन सुनिश्चित करने के लिए पैम्फलेट का वितरणए लोक गीतों से और मुनादी करा कर प्रचार.प्रसार करें। अनंतिम सूची गाँव और वार्डों में सार्वजनिक स्थलों पर चस्पां की जाएगी।

मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी मॉनिटरिंग 
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या न आएए इसके लिए सतत् मॉनिटरिंग के साथ आवश्यक समन्वय के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा जा रहा है। महिला.बाल विकास विभाग की ओर से फोन नम्बर जारी किया जाएगाए जिस पर समस्या समाधान के लिए संपर्क किया जा सकेगा।

योजना की टाईम लाइन
योजना पर दिए गए प्रस्तुतिकरण में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजए ई.केवाईसीए आधार लिंक और समग्र आईडी से संबंधित जानकारियाँ दी गई। योजना क्रियान्वयन के लिए जिलों में जारी तैयारियों की जानकारी लेते हुए बताया गया कि आवेदन 25 मार्च से प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होगी। अनंतिम सूची 1 मई को जारी की जाएगीए जिस पर 15 मई तक अपत्तियाँ प्राप्त की जाएंगी और 30 मई तक अपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा।

अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। योजना में हितग्राहियों के खातों में राशि का अंतरण 10 जून को किया जाएगा। आगामी माहों में भी भुगतान के लिए प्रत्येक माह की 10 तारीख नियत की जाएगी। बैठक में विभिन्न जिलों से जन.प्रतिनिधियों तथा जिला कलेक्टर द्वारा सुझाव रखे गए।

ladli bahan yojana last date 2023

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article