Ladakh: लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का हुआ उद्घाटन, वजन जानकर रह जाएंगे हैरान

Ladakh: लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का हुआ उद्घाटन, वजन जानकर रह जाएंगे हैरान Ladakh: World's largest Khadi national flag inaugurated in Leh, you will be surprised to know the weight

Ladakh: लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का हुआ उद्घाटन, वजन जानकर रह जाएंगे हैरान

लद्दाख। लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने लेह में दुनिया के सबसे बड़े खादी राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन कर उसे लगाया। इस दौरान सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे भी मौके पर मौज़ूद रहें। बता दें कि, यह राष्ट्रीय ध्वज खादी से बना दुनिया का सबसे बड़ा झंडा है।

https://twitter.com/ANI/status/1444226259811143685

इसके साथ ही, इस झंडे की लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 150 फीट और वजन 1400 किलोग्राम है। ईतना ही नहीं, यह झंडा 37,500 वर्ग फुट क्षेत्र को कवर करता है और इसे पूरे 49 दिन में  तैयार किया गया है। यहां से देंखे वीडियो...

https://twitter.com/AHindinews/status/1444161013104840710

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article