छत्तीसगढ़ में नेताओं ने खाया बोरे बासी: सीएम साय और भूपेश बघेल ने ऐसे मनाया मजदूर दिवस

Labour Day 2024: आज पूरा देश मजदूर दिवस मना रहा है. छत्तीसगढ़ में नेताओं ने बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया.

छत्तीसगढ़ में नेताओं ने खाया बोरे बासी: सीएम साय और भूपेश बघेल ने ऐसे मनाया मजदूर दिवस

   हाइलाइट्स

  • आज पूरा देश मना रहा मजदूर दिवस
  • सीएम साय ने श्रमिकों के साथ खाया बासी
  • भूपेश बघेल ने रायगढ़ में मनाया मजदूर दिवस

Labour Day 2024: आज पूरा देश मजदूर दिवस मना रहा है. छत्तीसगढ़ में नेताओं ने बोरे बासी खाकर मजदूर दिवस मनाया. सीएम विष्णुदेव साय रायपुर के गांधी चौक में आयोजित ‘कामगारों का सम्मान समारोह’ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मजदूरों के साथ बोरे बासी (Bore Basi Chhattisgarh) खाया. वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी रायगढ़ में बासी खाया. बघेल ने बोरे बासी खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी. पू्र्व सीएम के अलावा  पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने भी अपने-अपने परिवार के साथ बासी का आनंद लिया. 

   श्रमिकों पर टिका हमारा विकास: सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी मजदूरों को श्रमिक दिवस (Labour Day 2024) की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रमिकों के साथ भोजन करने का मौका मिला. यहां श्रमिकों को 5 रुपये में भरपेट खाना मिलता है. यह योजना रमन सरकार के दौर से शुरू हुई थी. सीएम साय ने बताया कि उन्होंने भारत सरकार में 2 साल लेबर मिनिस्टर के रूप में काम किया. मैं गांव का रहने वाला हूं, श्रमिकों की समस्या हम समझते हैं. इतना कोई नहीं समझ सकता. ये झोपड़ी में रहकर लोगों के लिए महल बनाते हैं. श्रमिकों को नमन करता हूं, हमारा विकास इन्हीं पर टिका है.

    भूपेश बघेल ने रायगढ़ में मनाया बोरे बासी दिवस

मजदूर दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ में बासी खाया. उन्होंने जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पूर्व सीएम ने एक्स पर राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने कैंपेन (Bore Basi Diwas) शुरू करते हुए प्रदेशवासियों से बोरे-बासी खाते हुए फोटो या वीडियो को हैशटैग के साथ शेयर करने की अपील की. आपको बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान राज्य में मजदूर दिवस को ‘बोरे बासी दिवस’ घोषित किया था. कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकाल से आज के दिन को बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया. 
भूपेश बघेल के अलावा पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कांग्रेस के कई नेताओं ने भी बोरे बासी दिवस मनाया. सभी ने अपने-अपने परिवार के साथ बासी का आनंद लिया. साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर कैंपेन का हिस्सा बने और श्रमिकों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी.

   क्या होता है बोरे और बासी ?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बोरे बासी (Bore Basi Chhattisgarh) खाने का हमेशा से चलन रहा है. राज्य में आदिवासी और मजदूर बोरे और बासी का सेवन करते हैं. यह काफी सेहतमंद रहता है. चावल को पका कर उसे पानी में भिगा दिया जाता है. फिर इसे आम के आचार या टमाटर की चटनी या प्याज के साथ खाया जा सकता है. इसमें खास बात यह है कि इसमें चावल बासी होता है. रात में पके हुए चावल को पानी में भिगाकर रख दिया जाता है. सुबह सब्जी,आचार या चटनी के साथ इसे खाया जाता है. प्रदेश के लोग गर्मियों के दिन में बड़े आनंद से बासी का सेवन करते हैं.
यह भी पढ़ें: Sex Racket in CG: छत्‍तीसगढ़ में सेक्‍स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने दबिश दी तो देखकर रह गई दंग, यहां से आती थीं कॉलगर्ल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article