कौन है मोबाइल सुधारने वाले लाभ सिंह? जिन्होंने मुख्यमंत्री को हराया चुनाव

कौन है मोबाइल सुधारने वाले लाभ सिंह जिन्होंने मुख्यमंत्री को हराया चुनाव Labh Singh who runs a mobile repair shop defeated Chief Minister Charanjit Singh Channi vkj

कौन है मोबाइल सुधारने वाले लाभ सिंह? जिन्होंने मुख्यमंत्री को हराया चुनाव

Labh Singh punjab : पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया है। पंजाब चुनाव में आप की ऐसी आंधी चली की सीएम से लेकर राज्य के कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए। पंजाब चुनाव के बीच पंजाब के लाभ सिंह सुर्खियों में आ गए हैं। लाभ सिंह बरनाला जिले के उगोके गांव के रहने वाले है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भदौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे और इसी सीट से लाभ सिंह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार थे। भदौर  सीट पंजाब की हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक थी। जैसे ही भदौर सीट का परिणाम आया वो चौंका देने वाला था।

दरअसल, पंजाब की भदौर सीट से आप के उम्मीदवार लाभ सिंह ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को कारारी शिकस्त् दी। सीएम चन्नी भदौर सीट के अलावा चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़े थे। लेकिन चन्नी दोनों सीट से चुनाव हार गए। इससे पहले साल 2017 के चुनाव में भदौर सीट आप के खाते में ही थी। भदौर सीट से आप के उम्मीदवार पीरमल सिंह धौला ने अकाली दल के उम्मीदवार को 20,000 मतो से हरा दिया था।

कौन है लाभ सिंह

सीएम चन्नी को करारी शिकस्त देने वाले लाभ सिंह मोबाइल रिपेयर की दुकान चलाते है। लाभ सिंह ने चरणजीत सिंह चन्नी को हराने के लिए दिन रात मेहनत की। लाभ सिंह 35 साल के है उन्होंने 12वीं तक ही पढ़ाई की, इसके बाद वह मोबइल रिपेयर की दुकान करने लगे। इस दौरान वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। लाभ सिंह आप पार्टी के हलका प्रभारी से लेकर ब्लॉक और सर्कल अध्यक्ष तक रहे। लाभ सिंह के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके पास एक हीरो होंड़ा मोटरसाइकिल है। लाभ सिंह के पिता एक ड्राइवर है। लाभ सिंह अपने परिवार के साथ दो कमरों के घर में रहते है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article