हाइलाइट्स
-
KVS Admission के लिए आज से आवेदन शुरू
-
15 दिन तक स्वीकार किए जाएंगे आॉनलाइन आवेदन
-
चयनित छात्रों की पहली सूची 19 अप्रैल को की जाएगी जारी
KVS Admission 2024: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 1 के लिए दाखिले की प्रक्रिया आज (1 अप्रैल) से शुरू कर दी है. KVS एडमिशन से जुड़ा पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
देश भर में कुल 1254 केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए एक नया प्रवेश पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जिससे ऑनलाइन आवेदन कर कक्षा 1 में एडमिशन ले सकते हैं.
वहीं दूसरी से 12 तक (11 वीं को छोड़कर) की कछाओं में प्रवेश रिक्त सीट के आधार पर होंगे.
आवेदन के लिए 15 दिन का समय
KVS Admission 2024 पहली कक्षा में एडमिशन आवेदन 1 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरू किए जा सकते हैं. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथी 15 अप्रैल शाम 5 बजे तक है. इन आवेदनों के आधार पर पहली सूची 19 अप्रैल को जारी होगी.
दूसरी सूची 29 अप्रैल को और तीसरी सूची 8 मई को जारी होगी. कक्षा 2 से लेकर 12 वीं तक के एडमिशन सभी केंद्रीय विद्यालयों (KVS Admission 2024) में खाली सीटों के आधार पर दिए जाएंगे.
वहीं 11वीं के एडमिशन के लिए पंजीकरण दसवीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट के 10 दिन बाद शुरू किए जाएंगे.
प्रवेश के लिए ये हैं नियम
पहली क्लास के लिए 31 मार्च 2024 तक 6 से 8 साल तक के बीच न्यूनतम आयु सीमा वाले बच्चों को ही एडमिशन दिया जाएगा. केवीएस (KVS Admission 2024) में एडमिशन लेने के लिए बच्चों के माता-पिता का भारतीय नागरिक होना जरूरी है.
ऐसे करें आवेदन
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे. जो केंद्रीय विद्यालय संगठन की वेबसाइट के माध्यम से भरे जा सकते हैं. आवेदन करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया अपनाएं
1 आधिकारिक KVS की वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर क्लिक करें.
2 वेबसाइट के होमपेज पर, पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें. आवेदन से पहले अपने यूजर आईडी और पासवर्ड बना लें.
3 आवश्यक क्रेडेंशियल्स यानी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पंजीकरण करें.
4 केवीएस प्रवेश आवेदन पत्र पर जाएं और सभी डिटेल भरें.
5.सभी जरूरी दस्तावेज डॉक्यूमेंट फार्म के साथ अपलोड करें.
6 इसके बाद अपनी भरी हुई डिटेल चेक करके सबमिट पर क्लिक करें.
7 भविष्य के लिए केवीएस प्रवेश पत्र (KVS Admission Form) डाउनलोड करके रख लें.
बता दें पेरेंट्स एक बच्चे के लिए एक ही स्कूल में दो बार आवेदन न करें.एक ही केंद्रीय विद्यालय में एक ही बच्चे के 2 बार आवेदन करने पर तो प्रवेश प्रक्रिया में केवल लास्ट फार्म को ही आधार माना जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: आरटीआई के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें आवेदन प्रक्रिया
ये दस्तावेज चेक करना न भूलें
एडमिशन के लिए आवेदन करने से पहले ये जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर चेक कर लें. जन्म प्रमाण पत्र और कक्षा 2 से 12 वीं तक की कक्षाओं में एडमिशन के लिए पिछली कक्षाओं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) जरूरी होगा.
इसके साथ ही सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र (Cast certificate), बच्चों के माता-पिता का स्थायी निवास प्रमाण पत्र यदि माता-पिता सरकारी नौकरी में हैं तो उनका स्थानांतरण प्रमाण पत्र आदि है. KVS में एडमिशन के लिए ये सभी डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे.