/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Capture-3-6.jpg)
नई दिल्ली। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) KVIC Breaking ने प्लास्टिक के प्रयोग से निजात पाने के लिए प्राकृतिक रूप से विकसित किये गए अपने प्लास्टिक मिश्रित हस्तनिर्मित कागज के वास्ते पेटेंट पंजीकरण करवा लिया है।
आयोग KVIC Breaking ने अपने बयान में बताया कि, केवीआईसी के जयपुर स्थित कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्तनिर्मित कागज संस्थान को दो अगस्त को पेटेंट प्रमाण पत्र जारी किया गया है। भारतीय पेंटेंट एवं बौद्धिक संपदा के नियंत्रक की ओर से प्रमाण पत्र जारी किया गया।
केवीआईसी KVIC Breaking कहा कि प्लास्टिक मिश्रित हस्तनिर्मित कागज को विकसित करने का विचार सितंबर 2018 में आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना को आया था तथा कुमारप्पा संस्थान की टीम ने महज दो महीने में इस परियोजना को पूरा कर दिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us