भोपाल। सरकारी टीचरों की भर्ती की राह देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशबरी है। केंद्रीय विद्यालयों में टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्ती की जानी है,जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर लिंक जारी कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार लिंक https://cbseitms.nic.in/kvs पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह मौका उन युवाओं के लिए है, जो सरकारी टीचर बनने की ख्वाहिश रखते हैं। सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवा केंद्रीय विद्यालय संगठन KVS ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार KVS की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर इस पोस्ट के लिए दिए गए नोटिफिकेशन को भी देख सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक केवीएस में Sarkari Naukri टीजीटी व पीजीटी के पदों के लिए यह वैंकेसी निकाली गई हैं। जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे KVS की आफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन से संबधित जानकारी जरूर ले लें। इसके बाद ही अप्लाई करें। बता दें कि इस प्रोसेस के जिरए कुल 4014 टीजीटी और पीजीटी के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं यह एक सीमित डिपार्टमेंटल कॉम्पिटेटिव एग्जाम है। जानकारी के मुताबिक उम्मीदवार टीचरों की इस भर्ती के लिए 9 नवंबर के बाद अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर इससे संबंधित लिंक https://cbseitms.nic.in/kvs जारी कर दिया गया है, जिसके जरिए उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर होनी है भर्ती
KVS में PGT, TGT, वाइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर व हेड मास्टर के पदों पर भर्ती की जानी है। KVS की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जल्द ही इस Sarkari Naukri के संबंध में एफ्लिकेशन लिंक अपडेट की जाएगी।