Kuttey Movie: 'शिद्दत' एक्ट्रेस ने शुरू की विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग, शेयर की फोटो..

Kuttey Movie: 'शिद्दत' एक्ट्रेस ने शुरू की विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग, शेयर की फोटो.. Kuttey Movie: 'Shiddat' actress started shooting for Vishal Bhardwaj's film, shared photo ..

Kuttey Movie: 'शिद्दत' एक्ट्रेस ने शुरू की विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग, शेयर की फोटो..

मुंबई। अभिनेत्री राधिका मदान ने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म से विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शनिवार को मुंबई में शुरू हुई और इसकी पटकथा पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर लिखी है।

मदान ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा ‘‘घर वापसी।’’ साथ ही उन्होंने फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर साझा की। वह ‘पटाखा’ के बाद दूसरी बार विशाल भारद्वाज के साथ काम कर रही हैं। इस फिल्म में मदान के अलावा अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरुद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा और शार्दुल भारद्वाज काम कर रहे हैं। मदान इससे पहले ‘शिद्दत’ में नजर आईं थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article