श्वान से सावधान: पालतू श्वान ने कटा Zomato Boy का प्राइवेट पार्ट, देखें वीडियो

मुम्बई: हाल ही में एक पालतू  स्वान  को लेकर एक बहुत डरावना वीडियो सामने आ रहा है। Zomato के एक Delivery Boy को लिफ्ट से बाहर निकलते ही पालतू

श्वान से सावधान: पालतू श्वान ने कटा Zomato Boy का प्राइवेट पार्ट, देखें वीडियो

मुम्बई: हाल ही में एक पालतू  श्वान को लेकर एक बहुत डरावना वीडियो सामने आ रहा है। Zomato के एक Delivery Boy को लिफ्ट से बाहर निकलते ही पालतू  श्वान ने ‘प्राइवेट पार्ट’ पर काट लिया। यह घटना डरावनी है क्योंकि देश में कुत्तों के काटने के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

देखें पूरी वीडियो- Zomato Boy Viral Video

[video width="720" height="900" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/YvSXp2wC9OHWP2k4.mp4"][/video]

हाल ही में घाटी यह घटना पनवेल, नवी मुंबई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार Zomato का एक डिलेवरी बॉय जब एक सोसायटी में फ़ूड डिलेवर करने के लिफ्ट में चढ़ता है तो लिफ्ट में पहले से ही मौजूद एक महिला जिसके पास एक पालतू  श्वान था, वह उस डिलेवरी बॉय के ऊपर हमला कर देता है और उसके प्राईवेट पार्ट पर काट लेता है जिसके बाद वह डिलेवरी बॉय दर्द के मारे कराहने लगता है। यह पूरी घटना पनवेल, नवी मुंबई की बताई जा रही है।

देश में इस तरह के मामले बढ़ते जा रहे हैं-

publive-image

अभी हाल ही में यूपी के गाजियाबाद स्थित नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स काउंटी सोसायटी की लिफ्ट में एक बच्चे को एक कुत्तें ने काट लिया था। जिसके बाद वह बच्चा दर्द से कराहने लगा था, और उस मामले के कुछ दिनों के बाद ही यह मामला, भारत में बढ़ रहे  श्वान के काटने में मामलों की पोल खोलता है। प्रशासन को इस विषय को गंभीरता से लेकर इस तरह के मामलों से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।

पालतू  श्वान पालने वालों के लिए ये हैं नियम-

अगर आप पालतू कुत्तों को पालते हैं तो बता दें कि एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से पालतू कुत्तों को पालने को लेकर नियम तय किए गए हैं। इस बोर्ड का कहना है कि अगर कोई पालतू जानवर का ऑनर किसी नगरपालिका कानून का उल्लंघन नहीं कर रहा है तो वो आसानी से सोसायटी में रह सकता है और  श्वान को पाल सकता है। हालांकि, ये भी ध्यान रखना होगा कि आपके  श्वान पालने से किसी दूसरे व्यक्ति को इससे किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article