Kushinagar News: आलू की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 8 लाख का माल बरामद, एक गिरफ्तार

Kushinagar News: जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान रंग ला रहा है। शनिवार सुबह थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने एक पिकअप वाहन (नंबर BR 22 GC 4778) से 144 टेट्रा पैक 8 PM अंग्रेजी शराब (200 ml प्रत्येक) बरामद की।

Kushinagar News: आलू की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 8 लाख का माल बरामद, एक गिरफ्तार
रिपोर्ट, सत्येंद्र पांडे, कुशीनगर 
हाइलाइट्स 
  • पिकअप वाहन के जरिए अवैध शराब की तस्करी
  • आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू
  • वाहन सहित बरामद माल की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये

Kushinagar News: जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान रंग ला रहा है। शनिवार सुबह थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने एक पिकअप वाहन (नंबर BR 22 GC 4778) से 144 टेट्रा पैक 8 PM अंग्रेजी शराब (200 ml प्रत्येक) बरामद की। शराब को चतुराई से आलू की 15 बोरियों के साथ छिपाया गया था। इस सनसनीखेज मामले में एक अभियुक्त, दिनेश भगत (पुत्र रामसुरत भगत, निवासी लौरिया मिश्री टोला, थाना लौरिया, पश्चिमी चम्पारण, बिहार), को मौके से गिरफ्तार किया गया। वाहन सहित बरामद माल की अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है।

पिकअप वाहन के जरिए अवैध शराब की तस्करी

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में चल रहे इस अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि पडरौना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन के जरिए अवैध शराब की तस्करी हो रही है। इसके बाद थाना प्रभारी रवि कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान चालक की सीट के नीचे छिपाई गई शराब और ऊपर लदी आलू की बोरियाँ बरामद हुईं।

यह भी पढ़ें: Up Chunav 2027: विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, हांथी को मिला हाथ का साथ, इतनी सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टियां

पूछताछ में अभियुक्त दिनेश भगत ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि तस्करी का यह तरीका इसलिए अपनाया जाता था ताकि किसी को शक न हो। शराब को चालक की सीट के नीचे रखा जाता था और ऊपर आलू की बोरियाँ लाद दी जाती थीं। इसके बाद यह खेप बिहार ले जाई जाती थी, जहाँ इसे ऊँचे दामों पर बेचा जाता था। उसने यह भी स्वीकार किया कि यह धंधा लंबे समय से चल रहा था, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते वह इस बार पकड़ा गया।

आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू

बरामदगी और गिरफ्तारी के आधार पर थाना कोतवाली पडरौना में मुकदमा संख्या 148/2025 दर्ज किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है और मामले की जाँच जारी है ताकि इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

पुलिस टीम की सराहना

इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रभारी रवि कुमार राय, उपनिरीक्षक चंदन प्रजापति, राहुल कुमार और कांस्टेबल धर्मेंद्र चौहान, विजय कुमार, रवि प्रकाश सिंह व अजय सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलते रहेंगे।

क्षेत्र में चर्चा का विषय

यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोगों का कहना है कि आलू की बोरियों में शराब छिपाने का यह तरीका नया नहीं है, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जिले में शराब तस्करी को लेकर पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं, जो उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर इस अवैध धंधे की गंभीरता को दर्शाते हैं।

Gorakhpur News: गोरखपुर में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई  PWD मुख्य अभियंता का कार्यालय सील, 3 करोड़ था बकाया

गोरखपुर नगर निगम बड़ी कार्रवाई आज देखने को मिली है, नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय को सील कर दिया है। गोरखपुर नगर निगम की प्रवर्तन टीम के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे नगर निगम के कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गोरखपुर के सिविल लाइन स्थित लोक निर्माण विभाग कार्यालय के मुख्य अभियंता कार्यालय पर पहुंचकर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता का दफ्तर सील कर दिया। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article