/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/up-accident00000.png)
कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर मेंKushinagar Accident शादी का खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। दरअसल जिले में बुधवार देर शाम एक भयंकर भयावह आदसा हुआ। जिसमें बच्चियों सहित 13 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।
आज होने वाली थी युवक की शादी —
परिवार के युवक की गुरुवार को शादी होनी थी। उसकी हल्दी की रस्म बुधवार को निभाई गई थी। जानकारी के मुताबिक कुशीनगर जिले के नौरंगिया गांव में एक विवाह समारोह के दौरान एक कुंए के पास महिलाएं शादी की परंपरागत रस्म निभाने पहुंची थीं। जहां करीब 22 महिलाएं कुए में गिर गई। इसमें कुछ बच्चियां भी शामि थीं। जिसमें से 13 की मौत हो गई है। जिसमें से 9 को बचा लिया गया है। पीएम मोदी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
ऐसे हुआ हादसा —
आपको बता दें नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नौरंगिया गांव में ये हादसा हुआ। यहां के टोला स्कूल में शादी के पहले होने वाली माटीकोडवा रस्म निभाने के लिए महिलाएं और बच्चियां पहुंची थीं। कार्यक्रम के दौरान ये महिलाएं कुएं की पटिया पर खड़ी थीं। इसी दौरान ज्यादा वजन होने से कुए का लकड़ी का पटिया टूट गया और स्लैब पर खड़ी महिलाएं कुंए में गिर गई। इस दौरान अफरा—तफरी मच गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us