/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ujjain-News-36.jpg)
Kuno National Park Open : मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क के 3 गेट खोल दिए गए हैं। अब पर्यटकों को खुले में चीतों का दीदार हो सकेगा। बता प्रोजेक्ट चीते को 2 साल हो गए हैं। 2 साल में पार्क में दूसरी बार पर्यटकों के लिए पार्क को खोला गया है। कूनो प्रबंधन द्वारा आज से कूनो नेशनल पार्क के तीनों टिकटोली, अहेरा और पीपल बावड़ी गेट पर्यटकों के लिए खोले गए हैं। अब यहां आने वाले सैलानी आज से जंगल सफारी का मजा ले सकेंगे। कूनो में आने वालों के लिए अफ्रीका से लाए गए चीते ही मुख्य आकर्षण का केंद्र है।
कूनो में इस समय 12 व्यस्क चीते
कूनो नेशनल पार्क (Kuno Park) में फिलहाल 12 व्यस्क और 12 शावक चीते बाड़े में हैं। अभी तक इनके खुले इलाके में छोड़े जाने की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों के आदेश मिलते ही इन्हें जल्द ही खुले मैदान में छोड़ दिया जाएगा। चीतों के खुले इलाके में छोड़ने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
पार्क में पर्यटकों के लिए यात्रा का समय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/kuno-national-park-300x300.jpg)
पार्क में एंट्री के लिए ऑफलाइन गेट पर निर्धारित शुल्क जमा कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन टिकट के लिए विभाग की वेबसाइट (https://www.kunonationalpark.org/) पर रजिस्ट्रेशन (Kuno ticket) किया जा सकता है।
बारिश के कारण पार्क खुलने में हुई देरी
मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में भारी बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस बार पूरे प्रदेश में अत्यधिक बारिश हुई, जिसका असर सड़कों पर भी पड़ा। इसके कारण कूनो नेशनल पार्क के उद्घाटन में देरी हुई। आम तौर पर 1 अक्टूबर से खुलने वाला पार्क इस बार 6 अक्टूबर, रविवार को खुला।
कूनो नेशनल पार्क में पर्यटकों का तांता
कूनो नेशनल पार्क के तीनों गेट खुलने से हर रोज 400-500 सैलानी आने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन में छुट्टियों के दिनों में यह संख्या और बढ़ेगी। कूनो प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। नाइट स्टे की व्यवस्था भी है, जो विशेष पैकेज पर उपलब्ध है। पिछले सीजन में रिकॉर्ड तोड़ 3172 पर्यटक आए, जिनमें 28 विदेशी पर्यटक शामिल हैं (1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक)।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें