Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क पहुंचे सीएम शिवराज और वन मंत्री, पढिए पूरी खबर

Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क पहुंचे सीएम शिवराज और वन मंत्री, पढिए पूरी खबर CM Shivraj and Forest Minister reached Kuno National Park, read full news

Kuno National Park: कुनो नेशनल पार्क पहुंचे सीएम शिवराज और वन मंत्री, पढिए पूरी खबर

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने पीएम मोदी के दौरे से पहले कुनो नेशनल पार्क का निरीक्षण किया, जहां 17 सितंबर को चीतों को फिर से बसाया जाएगा। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 17 सितंबर राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। न केवल भारत से बल्कि एशियाई महाद्वीप से विलुप्त हो चुके चीते को पीएम मोदी की मौजूदगी में फिर से लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कूनो नेशनल पार्क से विस्थापित हुए ऐसे ग्राम जो अभी भी मजरे टोले हैं, उन्हें पूर्ण राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जाएगा। यह कार्यवाही आज से ही शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 5 स्किल डेवलपमेंट केन्द्र बनाये जाएंगे। वहीं केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि चीते 17 सितंबर को देश लौट रहे हैं। यह दुनिया में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जहां जंगली चीतों को फिर से लाया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट 5 साल तक चलेगा।

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अफ्रीका से चीतों को लाकर बसाया जाना है। यह कार्य पीएम मोदी के जन्म दिवस पर उन्ही के हाथों 17 सितंबर को किया जाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्योपुर के कुनो नेशनल पॉर्क में देश की पहली चीता सेंचुरी में नामीबिया से आने बाले 8 चीतों को पार्क में छोड़कर चीता प्रोजेक्ट योजना का शुभारंभ करंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्योपुर आगमन को लेकर श्योपूर जिला प्रशासन तैयारियां करने में जुटा है। PM मोदी के श्योपुर दौरे के दौरान मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई  पटेल CM शिवराज सिंह चौहान सहित श्योपुर से सांसद कैन्द्रीय कर्षि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,कैन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,कैन्द्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव सहित बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बी डी शर्मा और MP सरकार के वन मंत्री विजय शाह सहित कई मंत्री भी PM का वेलकम करने पहुचेंगे। PM नरेंद्र मोदी के वेलकम की तैयारियों को पूरा करने के लिए दिन रात अफसरो की टीमें जुटी हुई।

वहीं PM की सुरक्षा इंतजामो को लेकर IB से लेकर प्रदेश के आला अफसर कुनो पहुचकर सुरक्षा इंतजामो का बारीकियों से निरीक्षण करने पहुच रहे है।पार्क के भीतर बाहरी ओर आम लोगो के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article