Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, मादा चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म

Kuno National Park: नए साल पर मध्यप्रदेश से खुशखबरी मिली है। एमपी में श्योपुर में मौजूद कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा ने...

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क से खुशखबरी, मादा चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म

Kuno National Park: नए साल पर मध्यप्रदेश से खुशखबरी मिली है। एमपी में श्योपुर में मौजूद कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें चीते के सभी शावक नजर आ रहे हैं। इन शावकों को मादा चीता आशा ने जन्म दिया।

https://twitter.com/byadavbjp/status/1742493594693607625?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1742493594693607625%7Ctwgr%5E2f0871961582a7f51396087b2e1e4fbb2284e33e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.newindianexpress.com%2Fnation%2F2024%2Fjan%2F03%2Fthree-cubs-born-to-namibian-cheetah-aasha-in-madhya-pradeshs-kuno-national-park-2647486.html

नामीबिया से लाई गई थी आशा

17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते और 18 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे। इनमें से नामीबिया से लाई गई मादा चीता ज्वाला ने 27 मार्च 2023 को 4 शावकों को जन्म दिया था।

इसके बाद 24 चीता शावकों में से 6 चीता और 3 शावकों की मौत हो गई थी। जिसके बाद 15 चीता कूनो में बचे थे। अब आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया है। 3 शावकों के जन्म के बाद कूनो में चीता और शावकों की कुल संख्या 18 हो गई है।

अब कूनो में चीतों की संख्या हुई 18

कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में अब 14 ऐडल्ट और 4 शावक (Cub) मौजूद है। इनमें 7 नर चीते - गौरव, अग्नि, पवन, शौर्य, वायु, प्रभाष और पावक हैं, जबकि 7 मादा चीतों में आशा, धीरा, ज्वाला, गामिनी, नाभा, निरवा और वीरा हैं।

संबंधित खबरें - MP News: भोपाल में पुलिस चौकियों की सीमाएं फिर होगी तय, सीएम के फैसले के बाद आदेश जारी

इनमें से अभी बस दो चीते ही खुले जंगल में मौजूद हैं, जो घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को दिख सकते हैं, जबकि बाकी सभी चीते अभी बड़े बाड़े में ही रखे गए हैं।

सीएम मोहन ने भी शेयर किया ट्वीट

एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कूनो नेशनल पार्क में तीन नन्हें चीता शावकों के आगमन का समाचार अत्यंत आनंददायक है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश को 'चीता स्टेट' के रूप में नई पहचान मिली है।"

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1742513121233908043

कूनो नेशनल पार्क (kuno National Park) में चीते के शावकों की मौत को लेकर प्रोजेक्ट चीता के प्रमुख एसपी यादव ने बताया था कि भारत में मौसम की वजह से चीते को समस्याएं आती है।

ये भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article