कूनो में खुले जंगल में होगा चीतों का दीदार: पर्यटकों के लिए इस दिन से खुलेगा नेशनल पार्क, सफारी के लिए ऐसे करें टिकट बुक

Kuno National Park: कूनो में खुले जंगल में होगा चीतों का दीदार: पर्यटकों के लिए इस दिन से खुलेगा नेशनल पार्क, प्रोजेक्ट के 2 साल हुए पूरे

कूनो में खुले जंगल में होगा चीतों का दीदार: पर्यटकों के लिए इस दिन से खुलेगा नेशनल पार्क, सफारी के लिए ऐसे करें टिकट बुक

Kuno National Park: कूनो को अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। पार्क के खुलने से पूर्व प्रबंधन ने रास्तों को ठीक करना शुरू कर दिया है। दूसरी बार पार्क में पर्यटक चीतों का भी दीदार कर सकेंगे। इसके लिए अक्टूबर के पहले सप्ताह में चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा। बारिश की वजह से चीतों को अभी पार्क के छोटे बाड़े में रखा गया है। अब इन्हें रिलीज किया जाएगा। इसकी सहमति चीता स्टीयरिंग समिति से भी हो गई है। कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने चीता रिलीज से पहले आवश्यक तैयारियों के लिए 29-30 सितंबर को दो दिवसीय इंटर स्टेट मीटिंग आयोजित की है। इस बैठक में वन अधिकारी भाग लेंगे और निम्नलिखित विषयों पर चर्चा करेंगे।

चरण वाइज खुले जंगल में छोड़े जाएंगे चीते

पार्क के खुले बाड़े में चीतों को चरण वाइज रिलीज किया जाएगा। पहले चरण में 2 चीतों को रिलीज किया था। सिर्फ स्थानीय परिस्थितियां चीतों के अनुकूल मिलने पर कूनो पार्क प्रबंधन (Kuno National Park) में चीते खुले जंगल में रिलीज करने का निर्णय लेगा। फिर इन्हें चरण वाइज इन्हें खुले जंगल में छोड़ना शुरू कर देगा। शुरुआत में चीता नर जोड़ा खुले जंगल में छोड़ा जा सकता है। नर चीता जोड़ा परिस्थितियों से संयुक्त होकर निपटने में ज्यादा सक्षम होते हैं, इसीलिए अग्नि-वायु और प्रभाष-पावक में से कोई एक चीता जोड़ा पहले खुले जंगल में छोड़ा जाएगा।

दूसरी बार पर्यटकों को हो सकेगा चीतों का दीदार

17 सितंबर, 2022 को भारत की धरती पर विलुप्त हो चुके चीतों (Kuno National Park) को एक बार फिर से बसाने की शुरुआत की गई। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को जंगल में छोड़ा था। अब यहां नई पीढ़ी के नन्हे शावक भी मौजूद हैं। पहली बार इन्हें देखने के लिए पार्क को पर्यटकों के लिए 1 अप्रैल 2024 को खोला गया था। इसके बाद जुलाई में बारिश के कारण पार्क को बंद कर दिया गया था और चीतों को छोटे बाड़ों में रखा गया अब एक बार फिर खुले बाड़ें में चीतों को रिलीज किया जाएगा। जिससे पर्यटक (Tourists) फिर एक बार चीतों का दीदार खुले जंगल में कर सकेंग।

Cheetah Safari के लिए ऐसे करें बुकिंग

चीता सफारी (Cheetah Safari Ticket Booking) का आनंद लेने के लिए पर्यटक आसानी से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको एमपी के वन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://forest.mponline.gov.in पर जाकर टिकट बुक करने होंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article