कूनो में बढ़ेगा चीतों का कुनबा: CM कूनो नेशनल पार्क के खजूरी पर्यटन जोन में गामिनी को उसके 4 शावकों के साथ कल छोड़ेंगे

Kuno National Park Cheetah: सीएम मोहन यादव सोमवार, 17 मार्च को कूनो नेशनल पार्क के खजूरी पर्यटन जोन में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता (Female Cheetah) गामिनी को उसके दो नर और दो मादा शावकों के साथ जंगल में छोड़ेंगे।

Kuno National Park Cheetah

Kuno National Park Cheetah : मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ेगा। सीएम मोहन यादव सोमवार, 17 मार्च को पार्क के खजूरी पर्यटन जोन में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता (Female Cheetah) गामिनी को उसके दो नर और दो मादा शावकों के साथ जंगल में छोड़ेंगे। सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि कूनो में चीतों का कुनबा बढ़ेगा!
साथ ही सीएम ने कहा, सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिलेगा। जिससे निश्चित ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।
यहां बता दें कूनो नेशनल पार्क चंबल संभाग के श्योपुर जिले में स्थित है।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1901302564630716836

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए संकल्पित है।

सीएम डॉ. मोहन ने X पर दी जानकारी

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “कूनो नेशनल पार्क के खजूरी पर्यटन जोन में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता गामिनी अपने दो नर और दो मादा शावकों के साथ कल खुले जंगल में छोड़ी जाएगी। सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिलेगा जिससे निश्चित ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। मध्य प्रदेश सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने हेतु संकल्पित है।”

ये भी पढ़ें: मऊगंज हमले में ASI की मौत: एमपी सरकार शहीद पुलिसकर्मी के परिजन को देगी 1 करोड़ और अनुकंपा नियुक्त, सीएम ने किया ऐलान

सालभर पहले दक्षिण अफ्रीका से लाई गई थी गामिनी

publive-image

मादा चीता गामिनी दक्षिण अफ्रीका के त्वालु कालाहारी रिजर्व से मार्च 2024 में कूनो नेशनल पार्क आई गई थी। उसने 10 मार्च, 2024 को छह शावकों को जन्म दिया था। इनमें से दो शावकों की मौत हो गई थी।

टूरिस्ट के बीच फंसी टाइगर फैमिली: पर्यटकों ने खूब खींचे फोटो, वीडियो वायरल, जानें फिर क्या हुआ

Panna Tiger Reserve

Panna Tiger Reserve: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में उस वक्त पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे गई। थोड़ी ही देर में टूरिस्ट गाड़ियों की दोनों ओर कतारें लग गईं। इस दौरान टूरिस्ट्स में टाइगर फैमिली को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। खुद को घिरा देखकर बाघिन असहज हुई और टूरिस्ट्स की जिप्सी के पास तक आ गई। लोग चिल्लाने लगे… यह समझ नहीं आ रहा था, लोग इस दृश्य को देखकर शोर कर रहे थे या बाघिन के डर से चिल्ला रहे थे। अब इसका वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, पन्ना टाइगर रिजर्व मैनेजमेंट ने पूरी घटना को गंभीरता से लिया है। गाइड्स और जिप्सी के ड्राइवर्स को चेतावनी के साथ समझाइश दी है। पूरी खबर पढ्ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article