Kuno National Park: कूनो नेशलन पार्क से एक बड़ी खबर सामने आई हैं। कूनो पार्क में टास्फ फोर्स की सहमति के बाद 5 में से 2 मादा चीतों को बाड़े में छोड़ दिया गया है। जिनमें पीएम मोदी द्वारा आशा नाम दिए गए चीता भी शामिल है। नामीबिया से श्योपुर के कुनो नेशनल में लाये गए 8 चीते भारत की धरती पर घुल मिल गए है। टास्क फोर्स के अनुसार पार्क में सभी 8 चीते स्वस्थ्य है, वह लगातार शिकार कर रहे है।
बता दें कि क्वारिंटिन में रखे रखे गए सभी 8 चीतों को विशेष निगरानी में रखा गया है। वन विभाग की टास्क फोर्स लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है। धीरे-धीरे चीतों को बड़े बाड़े में छोडा जा रहा है। एक महीने के भीतर चीता टॉस्क फोर्स के सदस्यों की बैठक के बाद बड़े बाड़ों में तीन नर चीतों को छोड़े जाने के सफल प्रयोग के बाद वर्चुअली बैठक में बनी सहमति के बाद रविवार को दो मादा चीतों को अलग-अलग 6 और 7 नम्बर के बड़े बाड़े में छोड़ा गया है।
कैमरों से चीतों की निगरानी
कुनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आशा नाम दी गयी मादा चीता के साथ तिबलिस नाम की एक और मादा चीता को रविवार को डेढ़ घंटे के समय के बीच नामीबिया और भारत के विशेषज्ञों की निगरानी में कुनो पार्क के डीएफओ की मौजूदगी में बडे बाड़े में शिफ्ट किया गया। आशा और तिबलिस मादा चीता को बडे़ बाड़े में छोड़ने के वाद दोनों पर ड्रोन ओर हाईटेक कैमरों से निगरानी भी रखी जा रही है। बता दें कि अब तक 8 में से 3 नर और 2 मादा चीता सहित 5 चीतों को बडे बाडो में छोड़ा जा चुका है। फिलहाल अभी 3 मादा चीता छोटे बाड़े में ही रखी गयी हैं। माना जा रहा है कि बाकी 3 मादा चीता को भी बड़े बाड़े में चीता टॉस्क फोर्स की बैठक के बाद जल्द ही बड़े बाड़ों में छोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।