Kuno Cheetah Safari : ये हैं कूनो के जुड़वां चीता भाई, पहली बार सामने आई तस्वीर

Kuno Cheetah Safari : ये हैं कूनो के जुड़वां चीता भाई, पहली बार सामने आई तस्वीर, Cheetah Safari Booking in Kuno National Park india madhya pradesh, This is Kuno's twin cheetah brother, picture surfaced for the first time

Kuno Cheetah Safari : ये हैं कूनो के जुड़वां चीता भाई, पहली बार सामने आई तस्वीर

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से जुड़वां चीता भाई एल्टन और फ्रेडी की फोटो पहली बार सामने आई है। ये दोनों साथ-साथ रहते हैं और शिकार भी साथ ही करते हैं। इस फोटो को ट्विटर पर एक फोटोग्राफर द्वारा अपलोड किया गया है, जिसमें दोनों चीता भाई कूनो नेशनल पार्क के जंगल में साथ दिखाई दे रहे हैं। यहां बता दें कि भारत में मध्य प्रदेश कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाकर बसाए गए चीतों की दीदार करने का समय भी अब गया है। मध्य प्रदेश के सीएम शिवाराज सिंह ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में कहा है कि “मैं आपको फरवरी में चीतों को देखने के लिए बुलाऊंगा। हम फरवरी से यहां पर्यटकों की यात्रा के लिए अनुमति दे रहे हैं।”

publive-image

बता दें कि मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आठ चीते आने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी 12 चीते लाने की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश सरकार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि 26 जनवरी को मध्‍यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में 12 और चीतों को छोड़ दिया जाएगा। ये चीते अफ्रीका से लाए जा रहे हैं। अफ्रीका में तीन महीने से ज्यादा समय से इन चीतों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इन्हें मध्य प्रदेश लाकर 26 जनवरी को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ दिया जाएगा।

चीतों को दक्षिण अफ्रीका में पिछले कुछ महीने से अलग रखा गया है। बता दें कि भारत के वन्यजीव संस्थान द्वारा तैयार भारत में चीतों को फिर से बसाने की कार्ययोजना के अनुसार करीब 12-14 जंगली चीतों (8 से 10 नर और 4 से 6 मादा) को दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया तथा अन्य अफ्रीकी देशों से मंगाया जाना है। यह संख्या देश में चीतों की संख्या बढ़ाने के लिए उपयुक्त है। कार्यक्रम के तहत शुरुआत में पांच साल के लिए ये चीते आएंगे और बाद में जरूरत पड़ने पर और चीते लाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article