Kuno Cheetah : कूनो से बुरी खबर! मादा चीता का इलाज करने भोपाल से पहुंची टीम

कूनो से बुरी खबर! मादा चीता का इलाज करने भोपाल से पहुंची टीम, Kuno Cheetah: Bad news from Kuno! Team reached from Bhopal to treat female cheetah

Kuno Cheetah : कूनो से बुरी खबर! मादा चीता का इलाज करने भोपाल से पहुंची टीम

Kuno Cheetah  कूनो नेशनल पार्क से एक बुरी खबर सामने आई है। भोपाल से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने यहां मादा चीता को लेकर यह जानकारी दी है। दरअसल, यहां मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के जिले श्योपुर (Sheopur) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से एक मादा चीता के बीमार होने की खबर है। जिसके इलाज के लिए भोपाल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम यहां पहुंची है। इन डॉक्टरों ने मादा चीता का चैकअप कर कहा है कि उसकी किडनी में कुछ खराबी आई है, जिसके चलते वह बीमार हो गई है। हालंकि, उसके जल्द ही ठीक होने की संभावना भी जताई जा रही है।

विशेषज्ञ डॉक्टरों के बताए मुताबिक मादा Female Cheetah चीता की शाशा Shasha को डिहाइड्रेशन के साथ ही किडनी की परेशानी है। इस संबंध में कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधक प्रकाश वर्मा ने जानकारी दी है कि मादा चीता शाशा की तबीयत खराब होने की जानकारी रूटीन टीम द्वारा दी गई है। पता चला है कि उसका पेट भी खाली है। जैसे ही यह जानकारी लगी तो भोपाल से विशेषज्ञ टीम को बुलाया गया है। जांच करने के बाद सामने आया है कि मादा चीता की किडनी में हल्की सी खराबी है, जिसका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है।

बता दें कि इन चीतों को 17 सितंबर 2022 के दिन कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा छोड़ा गया था। नामीबिया से आठ चीते आने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका से भी यहां 12 चीते लाए जाने हैं। अफ्रीका में 4 महीने से ज्यादा समय से इन चीतों को क्वारंटाइन में रखा गया है। भारत के वन्यजीव संस्थान द्वारा तैयार भारत में चीतों को फिर से बसाने की कार्ययोजना के अनुसार करीब 12-14 जंगली चीतों (8 से 10 नर और 4 से 6 मादा) को दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया तथा अन्य अफ्रीकी देशों से मंगाया जाना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article