हाइलाइट्स
-
कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव हुआ संपन्न
-
मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज ने संभाला पद
-
मोहन यादव, RSS प्रमुख और प्रह्लाद पटेल हुए शामिल
Kundalpur Mahamahotsav 2024 Live: दमोह के कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव शुरू हो गया है. आज सुबह से ही लगातार पदारोहण को लेकर पूजा-पाठ शुरू हो गई है.
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बतौर अतिथि शामिल होंगे. इसमें 400 से ज्यादा जैन मुनि और करीब पांच लाख अनुयायियों के पहुंचने का अनुमान है.
आज समय सागर जी महाराज जी के सभी 350+ पिच्छी मुनिवर मिलकर आचार्य पद पर विराजमान (Kundalpur Jain Mandir) करेंगे. इस महा महोत्सव में लगभग 5 लाख जैन भक्त जुड़ेंगे.इसके अलावा 400 मुनि पदारोहण के दौरान प्रथम निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज के साथ उपस्थित हैं.
इस महामहोत्सव के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु कुंडलपुर में इक्कठा हुए हैं.
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे कुंडलपुर
मुख्यमंत्री मोहन यादव पदारोहण समारोह के लिए कुंडलपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया । आचार्य समय सागर जी महाराज के पद पदारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए.
मोहन भागवत ने आचार्य श्री को श्रीफल किया भेंट
स्वयं सेवक सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने नव आचार्य श्री समय सागर जी महाराज को श्रीफल भेंट किया. साथ ही आचार्य विद्यासागर जी महाराज की जीवनी से जुडी पुस्तक का भी विमोचन किया.
आचार्य पद पर विराजित हुए मुनि श्री समयसागर जी महाराज
मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज ने 400 से ज्यादा मुनि, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और स्वयं सेवक सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत की उपस्तिथि में आचार्य पद संभाला. जिसके बाद अब पंडाल में मंत्रउच्चारण के साथ कलश स्थापना की जा रही है.
मोहन भागवत और प्रहलाद पटेल ने सिंहासन का किया अनावरण
आचार्य पदवी के रूप में विराजित होने वाले तख़्त का केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और प्रमुख सर संघ चालाक मोहन भागवत ने अनावरण किया.
मन-वचन-कर्म से कर रहें है मार्गदर्शन- मोहन भागवत
कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव में स्वयं सेवक सेवक संघ के प्रमुख सर संघ चालाक मोहन भागवत पहुंचे हैं. जहाँ उन्होंने मंच से कहा कि आचार्य श्री के दिव्य व्यक्तित्व के सामने जाने से दर रहा था, लेकिनआचार्य श्री की स्नेहमन आत्मीयता देख भय दूर हो गया.
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज इस संसार का मार्गदर्शन अपने मन, वचन और कर्म से कर रहें.
विद्यासागर महाराज के चित्र का हुआ अनावरण
कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक सेवक संघ के प्रमुख सर संघ चालाक मोहन भागवत ने मुनि श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण किया.
पदारोहण से पहले हुई कलश स्थापना
आचार्य पदारोहण के पहले पंडाल के बाहर ध्वजारोहण के लिए कलश स्थापना की गई.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे कुंडलपुर
मध्यप्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल कुंडलपुर आचार्य पदारोहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.
समय सागर जी महाराज तख़्त पर होंगे विराजमान
कुंडलपुर में पदारोहण में अब कुछ ही क्षण शेष हैं. कार्यक्रम पंडाल में लाखों भक्त आचार्य का इंतेजार कर रहें हैं. स्टेज पर संघ की सभी आर्यिका बैठ गयीं हैं. इसके अलावा स्टेज पर एक तख़्त ढककर रखा गया है. जिसपर मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज पदारोहण के बाद विराजित होंगे.
समय सागर जी महाराज RSS प्रमुख ने की भेंट
कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज से मिलने पहुंचे हैं.
समय सागर महाराज ले रहें आहार
आपको बता दें पदारोहण समारोह से पहले निर्यापक पू.नि.मुनिश्री 108 समयसागर जी महाराज की आहारचर्या चल रही है. इसके अलावा पंडाल में मौजूद लाखों भक्त केवल नमोस्तु गुरुदेव के ही जयकारे लगा रहें हैं।
इसके अलावा कुंडलपुर महामहोत्सव में शामिल होने के लिए सुबह से भक्तों से ठसा-ठस भरी बसें पहुँच रही हैं.
कार्यक्रम शेड्यूल
एक साथ 25 हज़ार लोग करेंगे भोजन
त्योहार के लिए मुख्य क्षेत्र के बगल में दो बड़े भोजनालय बनाए गए हैं जहां लोग बैठ कर भोजन कर सकते हैं। एक ही समय में 25 हजार से ज्यादा लोग एक साथ भोजन कर सकते हैं. सुबह 8 बजे से रात 7 बजे तक भोजन परोसा जाएगा. 2 लाख से ज्यादा लोगों के लिए पर्याप्त भोजन है और 50 हजार भोजन के पैकेट भी बनाए गए हैं.
महोत्सव के लिए तीर्थ क्षेत्र के आसपास रहने वाले किसानों ने मंदिर समिति को कुछ भूमि निःशुल्क प्रदान की है। जहाँ पंडाल, वातानुकूलित कक्ष और भोजन कक्ष स्थापित करने जैसी अन्य तैयारियां भी कर रहे हैं।
आयोजन समाप्त होने पर मंदिर समिति खेतों की मरम्मत कराकर किसानों को लौटा दी जाएगी। आयोजन की तैयारियों के लिए भूमि दान करने की यह प्रथा किसानों द्वारा पहले भी की जाती रही है। आयोजन के लिए किसानों ने लगभग 100 एकड़ जमीन सम्मानपूर्वक दी है।
लाखों के खर्च से बना पंडाल
Kundalpur Mahamahotsav 2024 कार्यक्रम के लिए मुख्य क्षेत्र में एक बड़ा गेट बनाया गया है जो सोने की तरह चमकदार दिखेगा। इसे बनाने में जोधपुर के 250 से ज्यादा मजदूरों की मदद ली गई है।
आपको बता दें कि इस महामहोत्सव के लिए 50 लाख से अधिक खर्च कर गोल्डन लुक के लिए आकर्षक लाइट्स की कलाकारी की गई है।
बड़े बाबा के मंदिर में लगाने के लिए यूरोप से 5000 से ज्यादा लाइटें मंगाई गई हैं. इन लाइटों को एक विशेष रिमोट कंट्रोल से चलाया जाएगा। जबकि सहस्त्रकूट मंदिर और अन्य क्षेत्रों में अभी भी लाइटिंग लगाई जा रही है।
5 लाख भक्त होंगे महामहोत्सव में शामिल
आचार्य पदारोहण दिवस 16 अप्रैल 2024 को कुंडलपुर में मनाया जाएगा। जेष्ठ ,श्रेष्ठ प्रथम निर्यापक श्रमण मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज जी होंगे आचार्य पद से सुशोभित यह परंपरा चली आ रही है इसे आगे बढ़ाया जाएगा।
इसमें लगभग 2 लाख से अधिक लोगों की आने की संभावना भी है। उस दिन यह अति भव्य और ऐतिहासिक रूप में मनाया जाएगा. इसमें लगभग 2 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है और इन सब की व्यवस्था वहां की कमेटी द्वारा पूर्ण रूप से रखी गई है।
इस महामहोत्सव का इतना प्रभाव हा कि यहां दुबई और अमेरिका से आने वाले लोगों ने पहले से ही रहने के लिए जगह बुक कर ली है।
मंदिर परिसर में मिलेगी हर सुविधा
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब 400 मुनि आएंगे.इन मुनियों के रहने के लिए 400 स्थान तैयार किए गए हैं । साथ ही कार्यक्रम में आने वाले भक्तों के लिए ठहरने और चौंका लगाने की व्यवस्था भी की गई है.
आपको बता दें अहमदाबाद की कंपनी द्वारा भक्तों और विदेशों से आने वाले लोगों के रहने के लिए वातानुकूलित कमरे तैयार किए गए हैं। कुंडलपुर (Kundalpur Mahamahotsav 2024) और दमोह में व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा शौचालय, कैफेटेरिया कारों को पार्क करने के लिए पार्किंग (jain mandir) की व्यवस्था की गई है। कमिटी ने द्वारा दमोह में रुकने वाले लोगों के लिए भी जमकर व्यवस्था की गई है. समिति के 45 नेताओं और सदस्यों के लिए मुख्य शिविर में रहने की व्यवस्था भी है।
पदारोहण के समय होगी पुष्पवर्षा
16 अप्रैल को मुनिश्री समय सागर के आचार्य पद पदारोहण समारोह की बढ़-चढ़ कर (jain mandir) तैयारियां की गई हैं। इस कार्यक्रम के लिए 1 अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बैंड, भारत के प्रसिद्ध 21 दिव्य घोष ,36 रथ, 1111 सदस्यों का अखाड़ा, ड्रोन से सुगंधित जल व पुष्प वर्षा, 2500 आचार्यश्री व समयसागर जी की छवियां लगाई गयीं हैं।
इतना ही नहीं समारोह के लिए 2000 धर्म ध्वजाएं, 111 विशेष ध्वजाएं, 111 ढोल नगाड़े, 500 से अधिक बसों से देश भर के श्रद्धालु, 2000 से अधिक चार पहिया वाहन, ट्रैन और निजी वाहनों से आने वालों की गिनती नहीं, विशेष झाँकियाँ – गौशाला, हथकरघा, प्रतिभास्थली, पूर्णायु चिकित्सालय, भाग्योदय, शांति धारा दुग्ध योजना आदि स्थापित किए गए हैं।