Kumar Vishwas बोले- “योगी को आप उनके काम पर कहिए उनके कपड़ों पर मत कहिए”
देश के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने मंच ने कहा कि योगी को आप उनके काम पर कहिए उनके कपड़ों पर मत कहिए, कुछ दिनों पहले कवि डॉ. कुमार विश्वास ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारत में ऊर्जा का सबसे आशावादी स्रोत बताते हुए भविष्य में उनके प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी की थी।