Kulgam encounter : कुलगाम में मारे गए आतंकवादी के पाकिस्तान से जुड़े तार

Kulgam encounter : कुलगाम में मारे गए आतंकवादी के पाकिस्तान से जुड़े तार Kulgam encounter: Pakistan-linked links of terrorist killed in Kulgam

Kulgam encounter : कुलगाम में मारे गए आतंकवादी के पाकिस्तान से जुड़े तार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के बाबर भाई के रूप में की गयी है जो 2018 से सक्रिय था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। यह मुठभेड़ बुधवार को दक्षिण कश्मीर जिले के परीवान इलाके में हुई थी। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद वहां घेराबंदी की गयी और तलाश अभियान चलाया गया। कश्मीर मंडल की पुलिस ने ट्विटर पर बताया, ‘‘मारे गए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के बाबर भाई के रूप में की गयी है जो 2018 से शोपियां-कुलगाम के इलाकों में सक्रिय था।’’

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल, एक पिस्तौल तथा दो ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी मारा गया और तीन जवान समेत पांच लोग घायल हो गए। पुलिस महानिरीक्षक, कश्मीर मंडल, विजय कुमार ने ट्वीट किया था, ‘‘एक पुलिसकर्मी सार्जेंट रोहित छिब शहीद हो गए, सेना के तीन जवान घायल हो गए। दो नागरिकों को भी मामूली चोटें आयी हैं। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया।’’

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान शुरू किया गया और आतंकवादियों के गोलियां चलाने और ग्रेनेड फेंकने के बावजूद सुरक्षाबलों को बेहद संयम बरतना पड़ा क्योंकि यह रिहायशी इलाका था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘संदिग्ध के ठिकाने को घेर लिया गया क्योंकि सुरक्षाबल घर-घर जाकर तलाशी ले रहे थे। रात करीब आठ बजकर 45 मिनट पर एक मकान की तलाशी लेते हुए एक आतंकवादी ने एके राइफल से गोली चलाई और ग्रेनेड फेंका। चूंकि इलाके और मकान में नागरिक भी मौजूद थे तो सुरक्षा बलों ने पहले नागरिकों को बचाने के लिए संयम बरता। इस प्रक्रिया में जम्मू कश्मीर पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद हो गया, तीन जवान और दो नागरिक घायल हो गए।’’ उन्होंने बताया कि नागरिकों समेत घायलों को हेलीकॉप्टर से सेना के यहां स्थित 92 बेस अस्पताल लाया गया। सभी घायलों की हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article