हाइलाइट्स
-
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 4 आतंकी ढेर
-
सेना के 2 जवान शहीद
-
2 इलाकों में हुई मुठभेड़
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 2 इलाकों में हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। सुबह से सेना और पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाया था। सुबह मुदरघम में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था।
आतंकियों की पहचान नहीं
एनकाउंटर में जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल आतंकियों की पहचान नहीं हुई है।
सेना का एक जवान शहीद
कुलगाम मुठभेड़ (Kulgam Encounter) के दौरान आतंकियों ने सेना पर गोलीबारी की थी। इसमें 2 जवान शहीद हो गए।
पिछले एक महीने में 10 आतंकी ढेर
सुरक्षाबलों ने पिछले एक महीने में 10 आतंकियों को मार गिराया है। डोडा में 11-12 जून को हमला करने और उरी में घुसपैठ करने वाले आतंकियों का एनकाउंटर इसमें शामिल है।
डोडा के आतंकियों को मारने वाले SPO को मिली पोस्टिंग
डोडा के गंडोह में 3 आतंकियों को ढेर करने वाले SPO को नियुक्ति पत्र दिया गया। DGP आर.आर. स्वैन ने कहा कि जब पुलिसकर्मी जिसमें एसपीओ भी शामिल हैं, जनता को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह काम करते हैं तो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए हम उन्हें कॉन्स्टेबल के रूप में भर्ती करते हैं। हम चाहते हैं कि इस एक समारोह से उनके परिवार और समुदाय को अपने लड़कों पर गर्व महसूस हो।
26 जून को ढेर किए थे 3 आतंकी
डोडा के गंडोह में 26 जून को सुरक्षाबलों को 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया और 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर एनकाउंटर शुरू किया गया था।
एक जवान हुआ था घायल
जम्मू-कश्मीर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का जवान भी घायल हुआ था। जवान आशिक हुसैन को सरकारी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके दाहिने पैर में गोली लगी थी।
ये खबर भी पढ़ें: मेरे हाथ में कीर्ति चक्र है, वो सच में हीरो हैं, शहीद कैप्टन की पत्नी ने भावुक होकर कही ये बात
11-12 जून को डोडा में हुआ था आतंकी हमला
सेना के अधिकारियों ने बताया कि 11-12 जून को डोडा में आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से सेना, CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। मिट्टी के घर में छुपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी। मुठभेड़ में 3 आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।