Kuch Kuch Hota Hai Re-release: इस दिन फिर देखने के लिए मिलेगी राहुल-अंजलि की नोंकझोंक, फिल्म के 25 साल हुए पूरे

15 अक्टूबर 2023 को पीवीआर आइकॉन वर्सोवा, मुंबई में शाम 7:00 बजे और शाम 7:15 बजे के शो में दिखाई जाएगी।

Kuch Kuch Hota Hai Re-release: इस दिन फिर देखने के लिए मिलेगी राहुल-अंजलि की नोंकझोंक, फिल्म के 25 साल हुए पूरे

Kuch Kuch Hota Hai Re-release: बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) है तो आपने देखी होगी जो सबकी फेवरेट थी इसमें राहुल खन्ना और अंजलि शर्मा और टीना की ट्रायंगल लव स्टोरी आज भी 1998 के बाद से पसंद की जाती है। अगर आप भी फिर से इस फिल्म को देखना चाहते है तो इस 15 अक्टूबर को टिकट बुक कर सकते है जो फिर से दर्शकों के लिए रिलीज हो रही है।

25 साल पूरे करने पर किया एलान

आपको बताते चलें, फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर  करण जौहर (Karan Johar) ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai) को फिर से रिलीज करने का एलान किया है। जहां पर 16 अक्टूबर को फिल्म के 25 साल पूरे हो रहे है वहीं पर एक दिन पहले 15 अक्टूबर 2023 को शाह रुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की फिल्म को फिर से दिखाया जाएगा।15 अक्टूबर 2023 को पीवीआर आइकॉन वर्सोवा, मुंबई में शाम 7:00 बजे और शाम 7:15 बजे के शो में दिखाई जाएगी।

25 रूपए रखा फिल्म का टिकट

आपको बताते चलें, फिल्म के एलान के बाद करण जौहर (Karan Johar) ने जैसे की अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म की री-रिलीज का एलान किया तो चंद ही मिनटों में सभी टिकट बिक गई। दरअसल फिल्म के टिकट के दाम 25 रूपए रखे गए जो बेहद सस्ते थे वहीं पर फिल्म सबकी पसंद भी है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article