Kubereshwar Dham Rudraksh असली और नकली रुद्राक्ष के बीच आम लोगों को फर्क पता नहीं रहता। ऐसे में वे किसी जानकार व्यक्ति से संपर्क कर इसे पाने की कोशिश करते हैं। इस बीच लोगों से मोटी रकम तक वसूल ली जाती है, लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित सोहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम में लोगों को मुफ्त रुद्राक्ष का वितरण मंदिर समिति द्वारा किया जाता है। यहां से रुद्राक्ष पाकर श्रद्धालु पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए नियम के अनुसार पूजा-अर्चन कर रुद्राक्ष के जल का सेवन करते हैं। हालांकि, यहां इन दिनों सिर्फ बीमार व्यक्तियों के लिए ही रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है।
इस तरह पाएं रुद्राक्ष
अगर आप रुद्राक्ष पाने की इच्छा रखते हैं तो यहां श्रद्धालुओं के लिए कुबेरेश्वर धाम पहुंचना होगा। यहां पहुंचकर मंदिर समिति द्वारा रुद्राक्ष वितरण कक्ष पर जाकर मरीज की बीमारी के संबंध में जानकारी दें, जिसके बाद रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं। हलांकि, इसके लिए भक्तों को संबंधित मरीज की मेडिकल रिपोर्ट साथ लेकर जानी होगी। जिसे देखने के बाद ही उन्हें रुद्राक्ष दिया जा सकेगा। यहां श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार की राशि नहीं मांगी जाती है। मंदिर समिति द्वारा मुफ्त में रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है। फिल्हाल सिर्फ किसी बीमारी से पीड़त मरीज के लिए ही यहां रुद्राक्ष का वितरण किया जा रहा है, इसके लिए भी लंबी लाइन में लगना पड़ सकता है।