ksnys:किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलने जा रही है किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त

ksnys:किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलने जा रही है किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्तksnys: Good news for farmers, 9th installment of Kisan Samman Nidhi is going to be received on this day

ksnys:किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन मिलने जा रही है किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त

नई दिल्ली।  देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि की 2000 रुपये  अगस्त-नवंबर की किस्त करीब 12 करोड़ किसानों के खातों में आने वाली है। बता दें कि इस योजना का लाभ करीब 11.97 करोड़ किसान को मिलने वाला है। वहीं किसानों की आठवीं किस्त भी 31 जुलाई तक किसानों के खातों में भेज दी जाएगी। अप्रैल-जुलाई की किस्त का लाभ भी 10.27 करोड़ किसानों को मिल चुका है। जानाकारी के मुताबिक अप्रैल-जुलाई की किस्त के लिए 10.39 करोड़ किसानों का FTO जेनरेट हुआ था। उन सभी के खातों में पैसा पहुंच चुका है।

किसे मिलेगा इन सुविधाओं का लाभ
पीएम किसान योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जा रहा है जिनके पास अपनी युग्य खेती हो। अगर कोई व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है और वह इनकम टैक्स भरता है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा। वहीं इस योजना का उसी व्यक्ति को लाभ मिल सकेंगा जिन के नाम पर खेत हो। पुश्तैनी जमीन रखने वालों को इस योजना का लाभ हीं मिल पाएगा।

किस तरह करें आवेदन
जो भी किसान इस पीएम किसान योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह घर बैठे ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। इसके अलावा पंचायत सचिव या पटवारी सेंटर पर जाकर भी इस योजना के लिए अप्लाई किया जा सकता है। वहीं रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक इसी वेवसाइट पर जाकर अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।
किस तरह से मिलती है किस्त
हर वर्ष पीएम किसान की पहली किस्त 2000 रुपये 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच किसानों के खाते में आती है वहीं दूसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। बता दें यह किस्त डायरेक्ट किसानों के खाते में ही आती है। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के समय किसानों को अपने खाते का नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज करवाना है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article