Krrish 4 Big Update: जल्द ही फ्लोर पर जाएगी कृष 4 ! जानिए कौन-सी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी करेगी डायरेक्ट

सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की नई मूवी कृष 4 (Krrish 4) जल्द शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाने वाली है जहां पर राकेश रोशन ने फिल्म की शूटिंग के लिए दो बड़े नामों की घोषणा की है।

Krrish 4 Big Update: जल्द ही फ्लोर पर जाएगी कृष 4 ! जानिए कौन-सी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की जोड़ी करेगी डायरेक्ट
Krrish 4 Big Update: इंटरटेनमेंट की ताजातरीन खबरों के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की नई मूवी कृष 4 (Krrish 4) जल्द शूटिंग के लिए फ्लोर पर जाने वाली है जहां पर राकेश रोशन ने फिल्म की शूटिंग के लिए दो बड़े नामों की घोषणा की है।

इन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर की होगी जोड़ी

आपको बताते चलें कि, राकेश रोशन ने फिल्म कृष 4 की कहानी अपने राइटर्स के साथ मिलकर पूरी कर ली है। कृष 4 को बहुत बड़े स्तर पर बनाने की प्लानिंग जा हो रही है वही पर फिल्म में करण मल्होत्रा को इसके लिए साइन किया जाएगा। बता दें कि, यहां पर मिली जानकारी के मुताबिक 'ऋतिक रोशन-राकेश रोशन को लगता है कि करण मल्होत्रा कृष 4 के लिए सबसे बेहतरीन डायरेक्टर रहेंगे। राकेश जी ने फिल्म की कहानी लॉक कर ली है और जल्द ही इसका स्क्रीनप्ले पूरा कर लिया जाएगा। कृष 4 को करण मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे, जो ऋतिक रोशन के साथ अग्निपथ बना चुके हैं।'

वॉर जैसी फिल्मों का कर चुके है निर्माण

आपको बताते चलें कि, पहले की बात करें तो, करण मल्होत्रा के साथ-साथ फिल्म के साथ सिद्धार्थ आनंद जुड़ने वाले है यहां पर फिल्म की बात की जाए तो, सिद्धार्थ आनंद ऋतिक रोशन के साथ वॉर जैसी मूवी बना चुके हैं और इन दिनों फाइटर पूरी कर रहे हैं। जिसके साथ माना जा रहा कि, कृष सीरिज को नया पायदान मिलेगा।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article