KRK Join RSS : फिल्म क्रिटिक केआरके का बड़ा ऐलान ! RSS ज्वाइन ट्वीट करके फैंस को दी जानकारी

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) एक बार फिर चर्चा में आ गया है जिसमें केआरके ने ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी है।

KRK Join RSS : फिल्म क्रिटिक केआरके का बड़ा ऐलान ! RSS ज्वाइन ट्वीट करके फैंस को दी जानकारी

KRK to Join RSS:  इस वक्त की बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R Khan) एक बार फिर चर्चा में आ गया है जिसमें केआरके ने ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी है। कहा कि, वे जल्द ही आरएसएस ज्वाइन करने वाले हैं जिसका ट्वीट वायरल हो गया है।

केआरके ने किया ट्वीट

आपको बताते चले कि, इस खबर को फैंस के सामने शेयर करते हुए ट्वीटर पर जानकारी दी है। जिसमें लिखा कि, 'ये फाइनल और कंफर्म है, मैं ऑफिशियली आरएसएस ज्वाइन करने के लिए नागपुर जाऊंगा.' इस ट्वीट के सामने आते ही फैंस के कमेंट लगातार सामने आ रहे है। जिसमें लिखा कि, 'आप मूवी रिव्यू में ही ठीक हैं.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- वहां का भी रिव्यू सुनना चाहेंगे हम. एक यूजर ने तो केआरके से ज्वाइन डे के व्लोग की मांग कर ली है।

 करेंगे विक्रम वेधा का रिव्यू

आपको बताते चलें कि, केआरके ने ट्वीट कर कहा कि, फिल्म विक्रम वेधा का वे आखिरी बार वे रिव्यू करेगे। जहां पर बताते चलें कि, उन्होंने ट्वीट किया है कि, 'मेरे पास सिर्फ दो ही विकल्प थे. पहला कि मैं मुंबई छोड़ दूं और दूसरा कि फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर दूं. तो मैंने दूसरा ऑप्शन चुना. क्योंकि बॉलीवुड के लोगों के पास मेरे खिलाफ झूठे केस करने के लिए मुंबई में काफी पॉलिटिकल सपोर्ट है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article