Advertisment

Chauk Uthane ke Niyam: जन्माष्टमी की पूजा के बाद कब उठाना चाहिए चौक, क्या हैं पूजा हिलाने के नियम

Chauk Uthane ke Niyam: जन्माष्टमी की पूजा के बाद कब उठाना चाहिए चौक, क्या हैं पूजा हिलाने के नियम Krishna-Janmashatmi 2024 -Puja-Uthani-ke-Niyam kitne din baad uthani chahiye puja niyam rules in hindi pds

author-image
Preeti Dwivedi
Krishna-Janmashatmi-Puja-Uthani-ke-Niyam

Krishna-Janmashatmi-Puja-Uthani-ke-Niyam

Krishna Janmashtami 2024 Chauk Uthane ke Niyam: हिन्दूधर्म में हर पूजा के लिए नियम बताए गए हैं। 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी पूजन के अलग नियम हैं।

Advertisment

जन्माष्टमी पूजा के बाद किस दिन उठाना चाहिए पूजन

ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री (9893159724) के अनुसार हर पूजा को उठाने का नियम होता है। जिस तरह हम भगवान का आव्हन करके पूजा को लगाते हैं। उन्हें विराजते हैं तो उन्हें विधि से विदा करने की भी एक विधि होती है।

कुछ व्रत ऐसे होते हैं जिसमें पूजा करने के बाद तुरंत उठाया दिया जाता है। पर कुछ पूजन ऐसे होते हैं जिनके लिए नियम (Puja Niyam) अलग होते हैं। आइए जानते हैं पंडित के अनुसार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami Rules in Hindi) की पूजा उठाने के नियम क्या हैं। इसे कितने दिन बाद उठाना चाहिए।

[caption id="attachment_631278" align="alignnone" width="456"]Janmashtam-chauk uthane ki niyam Janmashtam-chauk uthane ki niyam[/caption]

Advertisment

कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा कितने दिन बाद उठानी चाहिए

ज्योतिषाचार्य के अनुसार भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। इस दिन रोहिणी नक्षत्र था। जन्माष्टमी का उत्सव पूरे छह दिन तक चलता है।

ऐसे में मंदिरों में तो ये उत्सव छह दिन तक यानी छठी के दिन तक चलता है। जन्म के दूसरे दिन नामकरण संस्कार (Namkaran Sanskar ke Niyam) आदि होते हैं। ऐसे में घरों में भी जन्माष्टमी के दिन के छह दिन बाद इस पूजा को उठाना चाहिए।

अष्टमी के बाद नवमी, दशमी बीतने के बाद एकादशी के दिन जन्माष्टमी की पूजा उठाना चाहिए।

Advertisment

क्या जन्माष्टमी की पूजा को हिलाना चाहिए

हर पूजा के पूर्ण होने के बाद उसे हिला कर उठा जाता है। ऐसे में जन्माष्टमी की पूजा के लिए भी कहा जाता है कि भगवान का जन्म होने के बाद पूजा के चौक को हल्का सा हिला देना चाहिए। इसे संकेत के रूप में पूजा उठाना कहा जाता है।

जन्माष्टमी की पूजा हिलाते समय क्या बोलना चाहिए

हर पूजा को स्थापित करने और उठाने का नियम होता हैं इस पूजा को उठाते समय भी संस्कृत में श्लोक बोले जाते हैं।

हालांकि गृहस्थ जीवन में इन श्लोकों का उच्चारण नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए जिस तरह से संकल्प लिया जाता है उसी तरह पूजा पूरी करने और सुखी समृद्धता की कामना के साथ अगले साल फिर आने की प्रार्थना करके पूजा को हिलाना चाहिए।

Advertisment

दीपावली की पूजा दो बाद उठाई जाती है

चूंकि दीपावली में लक्ष्मी पूजन होता है। इसमें दो दिन माता रानी को घर में विराजते हैं इसके बाद परमा होने के बाद दूसरे दिन यानी दूज पर पूजा उठाने का दुकान और व्यापार को पुन: शुरू करने का विधान हैं।

यह भी पढ़ें: 

Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए घर पर कैसे करें पूजा, ककड़ी का नरा कहां से काटना चाहिए, जानें सबकुछ

vrat-tyohar Janmashtam-chauk uthane ki niyam Krishna Janmashtam 2024 news in hindi Janmashtam Puja Niyam in Hindi News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें