कानपुर प्रीमियर लीग: सीसामऊ सुपर किंग्स ने जीता खिताब, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर को 29 रनों से हराया

KPL 2025: KPL 2025 के पहले सीजन की विनर सीसामऊ सुपर किंग्स रही। सीसामऊ सुपर किंग्स ने मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर को 29 रनों से हराकर फाइनल जीता।

KPL 2025 Final Sisamau Super Kings beat Mayur Miracles Kalyanpur

हाइलाइट्स

  • KPL 2025 सीजन फर्स्ट
  • सीसामऊ सुपर किंग्स ने जीता खिताब
  • फाइनल में मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर को हराया

रिपोर्ट - अनुराग श्रीवास्तव

KPL 2025: कानपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्रीनपार्क में चल रही कानपुर प्रीमियर लीग 'KPL 2025' सीजन फर्स्ट का ताज सीसामऊ सुपर किंग्स के सिर पर सजा। फाइनल में सीसामऊ सुपर किंग्स ने मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर को 29 रनों से हराया।

[caption id="attachment_774770" align="alignnone" width="671"]KPL 2025 सीसामऊ सुपर किंग्स के खिलाड़ी[/caption]

सीसामऊ के कप्तान आदर्श सिंह का शतक

सीसामऊ सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम की ओर से बहुत सधी हुई शुरुआत रही। इस दौरान टीम की ओर से सीसामऊ सुपर किंग्स के कप्तान आदर्श सिंह ने (110) की नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 216 रनों तक पहुंचाया। इससे पहले 8.3 ओवर में सार्थक लोहिया (39) रन बनाकर विकेट के पीछे स्टंपिंग हो गए। इसके बाद आदर्श सिंह के 110 रन और अभिषेक पांडेय के 54 की रनों की पारी के साथ 131 रनों की साझेदारी की बदौलत एक विशाल स्कोर खड़ा किया।

खराब शुरुआत के बाद बिखरी मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की ओर से सबसे ज्यादा रन अमित पचारा ने बनाए। उन्होंने 87 रनों की पारी खेली, लेकिन वे टीम को विजय की ओर ले जाने में नाकाम रहे। मयूर मिरेकल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 187 रन ही बना सकी।

मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर की टीम का पहला विकेट सलामी बल्लेबाज सार्थक लोहिया (39) के रूप में गिरा। वो दिव्यांशु पांडेय का शिकार हुए। इसके बाद सुमित सिंह अभिनव शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। साहिल 16, प्रियांशु पांडेय 21, समंवय दीक्षित 18, दिव्य प्रकाश 1, दिव्यांशु यादव 20, मोहम्मद सारिम 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए।

आखिरी ओवर में आउट हुए अमित पचारा

टीम को जीत की ओर ले जाने की कोशिश अमित पचारा ने की। पैर में खिंचाव आने के बाद भी अमित पचारा ने 87 रनों की पारी खेली। लेकिन आखिरी ओवर में वे भी अभिनव शर्मा का शिकार हुए। सौरभ यादव 13 रन बनाकर नाबाद रहे।

खराब शुरुआत के बाद सीसामऊ की वापसी

[caption id="attachment_774771" align="alignnone" width="655"]kpl winner विजेता टीम को 11 लाख की राशि[/caption]

[caption id="attachment_774772" align="alignnone" width="654"]aadarsh प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आदर्श सिंह[/caption]

सीसामऊ सुपर किंग्स को विनिंग ट्रॉफी मिली। वहीं उनके कप्तान को प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के साथ-साथ बेस्ट प्लेयर का भी अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि केपीएल सीजन फर्स्ट की विजेता टीम सीसामऊ सुपर किंग्स अपने शुरुआती दोनों मुकाबले हार गई थी। इसके बाद भी सीसामऊ की टीम ने अपना मनोबल और साहस नहीं खोया। वापसी की और फाइनल जीता। विजेता टीम को विनिंग ट्रॉफी उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने दी।

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला रहे मौजूद

फाइनल मुकाबले में कार्यक्रम की शुरुआत BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की। उन्होंने कानपुर प्रीमियर लीग के सफल संचालन के केसीए के चेयरमैन और लीग के आयोजक डॉ. संजय कपूर को बधाई दी। उन्होंने ये भी कहा कि इस लीग की शुरुआत ग्रीन पार्क स्टेडियम से शुरू होना अपने आप मे एक बड़ी उपलब्धि है। इस स्टेडियम में देश के कई महान प्लेयर्स ने खेल प्रदर्शन किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इससे पहले लीग की शुरुआत से पहले दर्शकों के मनोरंजन का भी भरपूर ख्याल रखा गया। बॉलीवुड के मशहूर पंजाबी गायक हंसराज हंस के बेटे युवराज हंस ने अपने गीतों से समा बांध दिया। उनके गीतों का ऐसा जादू चला कि दर्शकों के साथ-साथ राजीव शुक्ला, केसीए के चेयरमैन संजय कपूर भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article