गृहमंत्री अमित शाह ने ये बयान गुना में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान दिया था… शाह सिंधिया के लिए वोट मांगने पहुंचे थे, मंच पर पूर्व गुना सांसद केपी यादव भी मौजूद थे… अचानक शाह ने के पी यादव का जिक्र करते हुए कहा कि- बीजेपी उनका ख्याल रखेगी… दरअसल 2019 के लोकसभा चुनाव में गुना लोकसभा सीट पर के पी यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराकर जीत हासिल की थी…. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए और साल 2024 में बीजेपी ने के पी यादव का टिकट काटकर गुना से सिंधिया को मैदान में उतारा… इसके बाद बीजेपी और जनता के बीच भी ये मैसेज गया कि के पी यादव ने पार्टी का आदेश मानते हुए अपनी सीट छोड़ दी… अब के पी यादव को इस त्याग का इनाम मिल सकता है.. दरअसल सिंधिया के गुना लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद अब एमपी की एक राज्यसभा सीट खाली हो गई है… ऐसे में अब बीजेपी केपी यादव को राज्यसभा भेज सकती है… आपको बता दें कि 2020 में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ने राज्यसभा भेजा था… इसके साथ ही उन्हें केंद्र में मंत्री भी बनाया था..
आज का मुद्दा- राजनीतिक ‘निशाना’, RTO विवाद ‘बहाना’, राजा-महाराज की कहानी, ये अदावत है पुरानी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान बताता है कि दिग्विजय सिंह के साथ उनकी अदावत पुरानी है...और राजा के लगाए...