कोविड-19 टीके के अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद, टीकाकरण की तैयारियां जारी -

कोविड-19 टीके के अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद, टीकाकरण की तैयारियां जारी

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) कोविड-19 रोधी टीके के अगले सप्ताह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है और टीकाकरण की तैयारियां जारी हैं।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक विशाल भंडारण प्रतिष्ठान बना रही है और पुलिस प्रशासन को संबंधित चीजों के बारे में सूचना दे दी गई है।

घटनाक्रम की जानकारी रखनेवाले एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि टीका अगले हफ्ते तक, संभवत: मंगलवार तक पहुंच जाएगा। हमारे यहां भंडारण में इसे दो से आठ डिग्री सेल्सियस तक के तापमान पर रखा जा सकता है, इसलिए मंजूरी प्राप्त दोनों में से किसी भी टीके को रखा जा सकता है।’’

उल्लेखनीय है कि महामारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से भारत के औषधि नियामक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित एवं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके ‘कोविडशील्ड’ तथा भारत बायोटेक द्वारा विकसित ‘कोवैक्सीन’ के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

भाषा

नेत्रपाल सुभाष

सुभाष

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password