त्रिपुरा में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

अगरतला, दो जनवरी (भाषा) त्रिपुरा सरकार ने शनिवार को राज्य के तीन स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) आयोजित किया। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, त्रिपुरा के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ जायसवाल ने बताया कि अगरतला के इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल और पश्चिम त्रिपुरा जिले के बोरखा और गांधीग्राम में दो पीएचसी में कुल 25 आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ‘डमी’ टीके लगाए गए।
उन्होंने कहा कि तीनों चिकित्सा केंद्रों पर छह-छह सदस्यों की टीमों ने स्वयंसेवकों को डमी टीके लगाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा, समाज कल्याण और गृह विभाग के कुल 180 लोगों को इस उद्देश्य के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
एक अन्य स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि इस बीच, त्रिपुरा में आठ और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,276 हो गई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से कोई और मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 382 पर बनी रही।
अधिकारी ने बताया कि त्रिपुरा में अब 99 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि अब तक 32,772 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं और 23 मरीज दूसरे राज्यों में जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि 59 और लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
भाषा कृष्ण देवेंद्र
देवेंद्र