कोविड-19: नगालैंड में छह नए मरीज सामने आए

कोहिमा, 31 दिसम्बर (भाषा) नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 11,927 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ डेनिस हांसिंग ने बताया कि राज्य में अभी 202 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। राज्य में अब तक कुल 79 मरीजों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.53 प्रतिशत हो गई है और अब तक कुल 11,514 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
भाषा
शुभांशि मनीषा
मनीषा