जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश के लिए कोविड-19 जांच रिपोर्ट की जरुरत नहीं

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (भाषा) श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने रविवार को घोषणा की कि श्रद्धालुओं को 21 जनवरी से पुरी में 12वीं सदी के इस मंदिर में प्रवेश पाने के लिए अपनी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पेश करने की जरूरत नहीं है।
इस संबंध में एसजेटीए प्रमुख कृष्ण कुमार, पुरी के जिलाधिकारी समर्थ वर्मा और पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने एक बैठक में यह निर्णय लिया।
एसजेटीए प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रद्धालु 21 जनवरी से कोविड-19 जांच रिपोर्ट के बिना मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं। यह फैसला 21 फरवरी तक लागू रहेगा।”
कुमार ने कहा कि एसजेटीए ने आम जनता के लिए मंदिर में प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध में ढील देने का फैसला किया है। महामारी के चलते नौ महीने तक बंद रहने के बाद तीन जनवरी से मंदिर जनता के लिए खोला गया ।
पुरी के जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिर में आने वाले बुजुर्गों/वरिष्ठ नागरिकों के लिए जल्द ही विशेष व्यवस्था और कतार व्यवस्था शुरू की जाएगी।
भाषा शुभांशि नीरज
नीरज