दिल्ली में कोविड-19 : 299 नए मामले, छह और लोगों की मौत, संक्रमण दर घटकर 0.42 फीसदी हुई

देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 299 नए मामले सामने आए हैं और छह और लोगों की मौत हो गई है। साथ ही संक्रमण की दर घटकर 0.42 फीसदी तक आ गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

देश भर में शनिवार को व्यापक स्तर पर कोविड-19 का टीकाकरण अभियान शुरू हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि महानगर में संक्रमित लोगों की संख्या 6.32 लाख हो गई है और छह और लोगों की मौत के साथ संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 10,738 हो गई है।

साथ ही जनवरी में 13वीं बार संक्रमण के मामलों की संख्या 500 से कम दर्ज की गई है और दस जनवरी के बाद सातवीं बार संक्रमण की संख्या 400 से कम दर्ज की गई है।

महानगर में 15 जनवरी को 295 नए मामले सामने आए थे जो आठ महीने में सबसे कम हैं।

शनिवार को संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या कम होकर 2691 हो गई जबकि संक्रमण की दर घटकर 0.42 फीसदी रह गई।

भाषा नीरज नीरज माधव

माधव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article