कोविड-19 : ओडिशा में 31 दिसंबर की रात को लागू होगा कर्फ्यू

भुवनेश्वर, 31 दिसंबर (भाषा) ओडिशा सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर नव वर्ष के मौके पर लोगों के बड़े पैमाने पर जमा होने से रोकने के लिए बृहस्पतिवार रात 10 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है।
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पीके जेना ने बताया कि यह पाबंदी शुक्रवार सुबह पांच बजे तक लागू रहेगी।
उन्होंने कहा, हालांकि, आवश्यक सेवाओं को कर्फ्यू के दौरान अनुमति दी जाएगी।
एसआरसी ने ट्वीट कर बताया, ‘‘ ओडिशा सरकार पूरे राज्य में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रही है। आम लोगों से सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।सभी आवश्यक सेवाएं और आवाजाही को कर्फ्यू के दौरान अनुमति होगी।’’
भाषा धीरज नरेश
नरेश
Share This