हाइलाइट्स
-
शिवपुरी की छात्रा की किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा
-
छात्रा ने अपने लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर रचि थी साजिश
-
छात्रा और उसका पार्टनर अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर
Kota Kidnapping Case में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल एमपी के शिवपुरी की एक छात्रा कोटा से किडनैप हुई थी. पुलिस बुधवार ने को इस मामले (Kota Kidnapping Case) का खुलासा किया.
कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने बताया कि कोटा से छात्रा किडनैप नहीं हुई थी. बल्कि उसने खुद अपने अपहरण की साजिश रचि थी. छात्रा ने दोस्तों के साथ की यह साजिश रचि थी.
MP News: शिवपुरी की छात्रा के अपहरण केस में नया मोड़, इंदौर में अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहती थी छात्रा#MadhyaPradesh #MPNews #Shivpuri #Indore pic.twitter.com/5NjHJlHbGE
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 20, 2024
कोटा सिटी एसपी ने किया साजिश का खुलासा
दरअसल कोटा में पढ़ने वाली एमपी की एक छात्रा का कोचिंग से अपहरण होने का मामला (Kota Kidnapping Case) सामने आया था. इसी मामले में कोटा सिटी एसपी अमृता दुहन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया है.
उन्होंने बताया कि अभी तक जांच में किडनैपिंग की सारी बातें बनावटी साबित हुईं हैं. जांच में सामने आय है कि छात्रा और उसके साथी सकुशल हैं. यह साजिश उन दोनों ने मिलकर रचि थी.
विदेश जाना चाहती थी छात्रा
दरअसल छात्रा और उसका पार्टनर दोनों विदेश जाना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने किडनैपिंग की साजिश रची और परिजनों से 30 लाख रुपए की डिमांड की.
छात्रा और उसके दोस्त से एसपी ने अपील की है कि जहां भी हैं पुलिस से संपर्क करें.
छात्रा के दोस्त ने खींचे थे वायरल फोटो
कोटा पुलिस खुलासा किया है कि माता पिता को भेजे गए छात्रा के फोटो उसके एक दोस्त ने खींचे थे. इन फोटो में छात्रा के हाथ पैर बंधे हुए थे.
यह फोटो इंदौर में छात्रा के एक दोस्त की किचन में खींचे गए थे. इस मामले में पुलिस ने छात्रा के एक दोस्त को भी हिरासत में लिया है.
जिससे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ. फिलहाल छात्रा और उसके पार्टनर पुलिस की पहुंच से दूर हैं.