Kota: राजस्थान के कोटा में छात्रों के आत्महत्या करना का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां पिछले दिनों ही छात्र के सुसाइड की खबर सामने आई थी वहीं अब एक बार फिर से कोटा में एक छात्र ने सुसाइड कर लिया है। 16 वर्षीय छात्र ने अपने छात्रवास के कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी। इस घटना के साथ ही इस साल कोटा में छात्रों द्वारा आत्महत्या के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस ने मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अनिकेत कुमार (16) के रूप में की है। घटना शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर का बताया जा रहा है। घटना का पता शुक्रवार शाम को चला। पुलिस ने बताया कि कुमार ने 12वीं पास की थी और वह पिछले तीन साल से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (NEET-UG)) पास करने की तैयारी कर रहा था।
जवाहर नगर थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी (सीओ) डीएसपी अमर सिंह ने कहा कि छात्रवास में उसके कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है, हालांकि इसकी जांच की जानी बाकी है। उन्होंने कहा कि कुमार का रिकॉर्ड कोचिंग संस्थान और छात्रावास से एकत्र किया जा रहा है। उसके शव को उनके परिवार के सदस्यों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।
परीक्षा की तैयारी कर रहे कुमार के दोस्त अजय यादव ने कहा कि वे दोनों रोजाना लगभग एक घंटे तक एक-दूसरे से बात करते थे। उसने कहा, “हमने कल रात 12 बजे फोन पर बात की। उसकी मां भी कॉन्फ्रेंस कॉल पर थीं और सब कुछ सामान्य था।” यादव ने कहा, “अनिकेत नियमित रूप से कोचिंग क्लास लेता था, हालांकि, वह शुक्रवार को क्लास में शामिल नहीं हुआ। वह कॉल का जवाब भी नहीं दे रहा था।”
बता दें कि एक के बाद होते सुसाइड ने पुलिस विभाग में हड़कंप में मचा दिया है। पुलिस ये खोजने में जुटी है कि आखिरी उनके सुसाइड का कारण क्या है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि छात्रों के सुसाइड का कारण बाहरी दबाव में हो सकता है। इसके अलावा कोचिंग संस्थान भी निशानें पर है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इसके तह तक जा पहुंचती है ताकि भविष्य में कोई और छात्र सुसाइड न करें।