Samsung कंपनी भारत में बनाएगी यह धांसू smartphone, कीमत 75000 से 1.55 लाख रुपए होगी

Samsung कंपनी भारत में बनाएगी यह धांसू smartphone, कीमत 75000 से 1.55 लाख रुपए होगी Korea's Samsung company will make expensive Galaxy S23 smartphone in India, price will be Rs 75000 to 1.55 lakh

Samsung कंपनी भारत में बनाएगी यह धांसू smartphone, कीमत 75000 से 1.55 लाख रुपए होगी

Samsung Galaxy S23 in India कोरिया की स्मार्ट उपकरण कंपनी सैमसंग ने स्थानीय बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने महंगे गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करने का निर्णय लिया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि भारत में गैलेक्सी एस23 श्रृंखला की आरंभिक पेशकश कीमत 75,000 रुपए से 1.55 लाख रुपए के बीच है। वर्तमान में गैलेक्सी एस श्रृंखला के स्मार्टफोन वियतनाम स्थित कारखाने में बनाए जाते हैं और भारत में बिक्री के लिए कंपनी इनका आयात करती है।

Image

गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन बनाना कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है

सैमसंग ने एक बयान में कहा है कि भारत में बेचे जाने वाले सभी गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन कंपनी के नोएडा स्थित कारखाने में बनाए जाएंगे। सैमसंग देश में ज्यादातर घरेलू मांग को नोएडा कारखाने में स्थानीय विनिर्माण के जरिए पहले से ही पूरा कर रही है। भारत में निर्मित गैलेक्सी एस23 स्मार्टफोन बेचने का निर्णय भारत के विनिर्माण और वृद्धि की कहानी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी ने बुधवार को गैलेक्सी एस23 श्रृंखला के स्मार्टफोन के तीन मॉडल पेश किए। ये फोन अत्याधुनिक कैमरा सेंसर से लैस हैं। पिछले साल पेश किए गए गैलेक्सी एस22 स्मार्टफोन की कीमत 72,999 रुपए से 1,18,999 रुपए के बीच थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article