Advertisment

कोरिया जिले में बाघ की मौत: मुख्यमंत्री साय के निर्देश के बाद वनरक्षक और वनपाल निलंबित, अधिकारियों से मांगा गया जवाब

Korea Tiger Death Case: Tiger Death in Korea, मुख्यमंत्री साय ने कोरिया में बाघ की मौत की घटना को गंभीरता से लिया, वनरक्षक और वनपाल निलंबित

author-image
Harsh Verma
Korea Tiger Death Case

Korea Tiger Death Case: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कोरिया जिले में बाघ की मौत की घटना को गंभीरता से लिया है और इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश प्रधान मुख्य वनसंरक्षक और वन बल प्रमुख, व्ही. श्रीनिवास राव को दिए हैं।

Advertisment
वनरक्षक और वनपाल निलंबित

इन निर्देशों के तहत, कोरिया वनमंडल के बैकुण्ठपुर क्षेत्र के सोनहत परिक्षेत्र में स्थित रामगढ़ सर्किल के वनरक्षक पिताम्बर लाल राजवाड़े और वनपाल रामप्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, सोनहत परिक्षेत्र के वन क्षेत्रपाल विनय कुमार सिंह से बाघ की मृत्यु के संबंध में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

[caption id="" align="alignnone" width="455"]publive-image स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 5 नवंबर को उन्होंने बाघ को नदी किनारे लेटा हुआ देखा था[/caption]

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से वनों की सुरक्षा और वन्यजीवों के संरक्षण में पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपेक्षा की है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

बता दें कि कोरिया जिले के गुरुघासीदास नेशनल पार्क के ऑरेंज जोन में एक बाघ का मृत शरीर पाया गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक (PCCF) वी. मातेश्वरन ने बताया था कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बाघ की मौत जहर खाने से हुई है।

[caption id="" align="alignnone" width="447"]publive-image पोस्टमॉर्टम के बाद शनिवार को बाघ का अंतिम संस्कार किया गया[/caption]

जून 2022 में भी इलाके में एक बाघ की हुई थी मौत 

यह पहली बार नहीं है, जब बाघ की मौत जहर देने से हुई हो। जून 2022 में भी गुरुघासीदास नेशनल पार्क के इलाके में एक बाघ की मौत हुई थी। उस बाघ को भैंस के मांस में जहर मिलाकर मार दिया गया था, जिसके बाद चार ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह की एक घटना 2018 में भी हुई थी।

Advertisment

publive-image

देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा गुरुघासीदास नेशनल पार्क

गुरुघासीदास नेशनल पार्क और तमोर पिंगला अभ्यारण्य को मिलाकर अब एक नया टाइगर रिजर्व बनाने की अधिसूचना जारी की गई है, जो देश का तीसरा सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व होगा। इस क्षेत्र में कई बाघ विचरण करते हैं, और हाल ही में एक बाघ सूरजपुर सीमा तक पहुंच चुका है, जबकि एक अन्य बाघ बलरामपुर जिले के सनावल क्षेत्र में देखा गया है।

Chief Minister Vishnu Deo Sai Tiger Death in Korea Forest guard and forester suspended Baikunthpur area Korea Tiger Death Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें